दो मुंह वाले सांप को घसीटने लगी बिल्ली, देखकर निकल गई महिला की चीख

By गुणातीत ओझा | Published: October 23, 2020 07:45 PM2020-10-23T19:45:23+5:302020-10-24T11:46:24+5:30

सांप ऐसा जीव है जिसके नाम भर से इंसान में सिरहन सी हो जाती है। बात दो मुंह वाले सांप कि की जाए तो इस नजारे की भयावहता सोचकर ही कंपकंपी आ जाए। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला नजारा अमेरिका के फ्लोरिडा में देखने को मिला है।

cat brings two headed snake in home photos goes viral | दो मुंह वाले सांप को घसीटने लगी बिल्ली, देखकर निकल गई महिला की चीख

दो मुंह वाले सांप ने सभी को चौंकाया।

Highlightsफ्लोरिडा में एक महिला उस वक्त हतप्रभ रह गई जब उसने अपने घर में दो मुंह वाला सांप रेंगते देखी।महिला की पालतू बिल्ली दोमुंहे सांप को अपने जबड़े में दबोचे हुई थी।

सांप ऐसा जीव है जिसके नाम भर से इंसान में सिरहन सी हो जाती है। बात दो मुंह वाले सांप कि की जाए तो इस नजारे की भयावहता सोचकर ही कंपकंपी आ जाए। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला नजारा अमेरिका के फ्लोरिडा में देखने को मिला है। फ्लोरिडा में एक महिला उस वक्त हतप्रभ रह गई जब उसने अपने घर में दो मुंह वाला सांप रेंगते देखी। महिला की पालतू बिल्ली दोमुंहे सांप को अपने जबड़े में दबोचे हुई थी। के रोजर्स नाम की महिला ने डब्ल्यूएफटीएस टाम्पा बे को बताया, 'इस दिन, मेरे बेटी ने मुझे एक मैसेज भेजा, 'मां वो एक सांप उठा लाई है, जिसके दो मुंह हैं। मुझे लगता था कि यह बिल्ली सामान्य है, लेकिन यह सच में, साहसी बिल्ली निकली।''

इस साहसी बिल्ली का नाम ओलिव है। घर के बाहर ओलिव ने जब सांप को देखी तो एक्टिव हो गई। उसने तुरंत झपट्टा मारा और सांप को जबड़े में फंसा लिया। इसके बाद वह उसे घर के अंदर घसीट ले आई और घर के हॉल में बिछी कालीन पर रख दी। जब सांप रेंगने लगा तो रॉजर्स की बेटी की नजर उसपर पड़ी। सांप के दो मुंह नजर आए, उसने सांप का नाम डॉस रखा।

A rare two-headed southern black racer was recently found at a residence in Palm Harbor by Kay Rogers and family. This...

Posted by FWC Fish and Wildlife Research Institute on Wednesday, October 21, 2020

के रोजर्स ने क्लिक ऑरलैंडो से कहा, 'जैसे ही मेरी बेटी ने इस बात की जानकारी दी, तो मुझे लगा वो मजाक कर रही है। जब मैंने उसे देखा तो मैं चकित रह गई। मैंने ऐसा सांप कभी नहीं देखा था।'

फ्लोरिडा मछली और वन्यजीव संरक्षण आयोग ने सांप की पहचान एक दक्षिणी काले रेसर के रूप में की और फेसबुक पर तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने लिखा, 'इस तरह की घटना को बाइसफाइली कहा जाता है, जो असामान्य है। यह भ्रूण के विकास के समय होता है। जब दो मोनोज़ायगोटिक जुड़वा अलग होने में विफल हो जाते हैं, तो शरीर में दो सिर हो जाते हैं।'

आयोग ने कहा कि दो सिर वाले सांपों का जंगल में रहना काफी मुश्किल होता है। क्योंकि दो दिमाग अलग-अलग निर्णय लेते हैं जो शिकारियों को खिलाने या भागने की क्षमता को बाधित करते हैं।

रोजर्स ने कहा कि सांप के दोनों सिर एक-दूसरे से तालमेल नहीं बिठा पा रहे थे, दोनों सिर खुद को अलग-अलग दिशाओं में खींच रहे थे। उन्होंने कहा, 'दो सिर होने के कारण, वो कॉर्डिनेटेड नहीं थे। खाने को भी अच्छे से नहीं खा पा रहे थे। जैसे ही उनके सामने खाना रखा तो एक सिर खाने की तरफ बढ़ रहा था तो दूसरा सिर उसको दूर खींच रहा था।' दो-सिर वाले सांप की देखभाल वर्तमान में एफडब्ल्यूसी कर्मचारियों द्वारा की जा रही है।

Web Title: cat brings two headed snake in home photos goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे