Video:चीन के आसमान से हुई "कीड़ों की बारिश", रास्ते और गाड़ियों पर लदे दिखे कीड़े, क्लिप देख सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा- "यह दुनिया का अंत है"

By आजाद खान | Published: March 11, 2023 03:57 PM2023-03-11T15:57:43+5:302023-03-11T16:09:33+5:30

हालांकि इस दावे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग दावे करते हुए दिखाई दे रहे है।

cars covered by what looked like worms in Chinese province of Liaoning viral video | Video:चीन के आसमान से हुई "कीड़ों की बारिश", रास्ते और गाड़ियों पर लदे दिखे कीड़े, क्लिप देख सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा- "यह दुनिया का अंत है"

फोटो सोर्स: Twitter@TheInsiderPaper

Highlightsसोशल मीडिया पर कथित चीन का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सड़कें और गाड़ियों पर कीड़ों के आकार की चीजें देखी गई है। दावा यह कि इन कीड़ों को चीन के लियाओनिंग प्रांत में देखा गया है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गाड़ियों पर कीड़े जैसे दिखने वाली चीजें देखी गई है। वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह कीड़ों की बारिश है और यही कारण है कि यहां हर जगह कीड़े दिखाई दे रहे है। 

दावा है कि यह घटना कथित तौर पर चीन के लियाओनिंग प्रांत में घटी है जहां लोगों को छाते लेकर चलने की सलाह दी गई है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग दावे कर रहे है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि सड़क पर कुछ गाड़ियां खड़ी है और उस पर कथित तौर पर कुछ कीड़ों की तरह दिखने वाले चीजें पड़ी है। यही नहीं वीडियो में एक महिला को भी जाते हुए देखा गया है जो हाथ में छाता लिए हुए है। इस छोटे से वीडियो में मोटे-मोटे कीड़े के समान चीजे देखी जा रही है। 

दावा है कि यहां पर कीड़ों की बारिश हुए है, इसलिए यहां इतनी मात्रा में कीड़े दिखाई दिए है। वीडियो में कीड़ों को सड़कों और फुटपाथों पर भी देखा गया है। हालांकि अभी यह पुष्टी नहीं हो पाई है कि यह कीड़े के समान दिखने वाली चीजें क्या है। 

सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए अलग-अलग रिएक्शन्स

हालांकि अभी भी इन कीड़ों के समान दिखने वाली चीजों को लेकर कोई पुष्टी नहीं की गई है। लेकिन एचआईटीसी के अनुसार, वैज्ञानिक पत्रिका मदर नेचर नेटवर्क ने इस पर बोला है और कहा है कि कहीं पर तेज हवाएं चली होगी जिस कारण ये कीड़े के समान दिखने वाली चीजें बह कर यहां आई होगी। 

ऐसे में वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अलग-अलग रिएक्शन्स भी दिए है। एक यूजर ने लिखा है कि हमारा अंतिम समय चल रहा है तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि "यह मुझे डरा रहा है।"वहीं एक और यूजर ने इस पर मजाकिया कमेंट किया है और कहा है कि "मैं चाहता हूं कि दुनिया के अंत से पहले मेरा पूरा घर फिर से तैयार हो जाए।" कुछ और यूजर्स द्वारा इसे दुनिया का अंत बताया गया है। 
 

Web Title: cars covered by what looked like worms in Chinese province of Liaoning viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे