इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दो टुकड़ों में बंट गया प्लेन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का वीडियो

By विनीत कुमार | Published: April 8, 2022 08:59 AM2022-04-08T08:59:05+5:302022-04-08T08:59:05+5:30

कोस्ता रिका के सैन जोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह हादसा हुआ। हादसे में क्रू मेंबर को कोई गंभीर चोट नहीं आई। विमान को उड़ान भरने के 25 मिनट बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।

Cargo Plane splits in two after crash landing at Costa Rica airport, watch viral video | इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दो टुकड़ों में बंट गया प्लेन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का वीडियो

इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दो टुकड़ों में बंट गया प्लेन (फोटो- ट्विटर)

सैन जोस: कोस्टा रिका में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक कार्गो प्लेन दो टुकड़ों में बंट गया। घटना गुरुवार की है। गनीमत ये रही कि इस हादसे में विमान के क्रू मेंबर्स को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि इस हादसे के बाद सैन जोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जरूर कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा। इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

वीडियो में जर्मनी की लॉजिस्टिक कंपनी डीएचएल का पीले रंग का विमान रनवे पर दौड़ता नजर आ रहा है। अचानक विमान का संतुलन बिगड़ता है और पिछले हिस्सों से दो भाग में टूटकर जमीन से टकराते हुए रूक जाता है। इसके बाद विमान से धुंआ निकलता नजर आता है।

हादसे के बाद कोस्टा रिका के अग्निशमन कर्मचारी हेक्टर चेव्स ने बताया कि विमान में सवार दो क्रू सदस्यों की स्थिति ठीक है। हालांकि फिर भी रेड क्रॉस कार्यकर्ता गुइडो वास्केज के अनुसार ग्वाटेमाला के इन लोगों को 'चिकित्सा जांच के लिए' एहतियात के तौर पर अस्पताल भेजा गया था।

वास्केज ने कहा, 'पायलट इस हादसे से हिल गया था, लेकिन दोनों चालक दल होश में थे और उन्हें सब कुछ स्पष्ट रूप से याद है।'

यह हादसा सुबह 10:30 बजे (1630 GMT) से ठीक पहले हुआ, जब सैन जोस से बाहर जुआन सैंटामारिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बोइंग -757 विमान ने उड़ान भरी। हालांकि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान को 25 मिनट बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग के लिए वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। चालक दल ने स्थानीय अधिकारियों को विमान में हाइड्रोलिक समस्या के बारे में बताया था।

Web Title: Cargo Plane splits in two after crash landing at Costa Rica airport, watch viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे