और देखते ही देखते सड़क पर चल रही कार जमीन में समा गई, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 19, 2021 09:21 PM2021-07-19T21:21:09+5:302021-07-19T21:22:06+5:30

दिल्ली की यातायात पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया, ‘‘पुल प्रहलादपुर में रेलवे के पुल के नीचे पानी भरने की जानकारी मिली। महरौली-बदरपुर रोड से यातायात को मथुरा रोड की तरफ मोड़ा गया।’’

car gets stuck after a portion of a road caved in Dwarka's Sector 18 due to incessant rain see video | और देखते ही देखते सड़क पर चल रही कार जमीन में समा गई, देखें वीडियो

पानी भरे होने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए।

Highlightsकरीब 37 स्थानों पर जलभराव देखा गया।पेड़ उखड़ने की 19 घटनाएं और दीवार गिरने की छह घटनाएं हुईं।पुलिस ने ट्विटर पर जलभराव वाले स्थानों और मार्ग परिवर्तन के बारे में अद्यतन पोस्ट किए।

नई दिल्लीः दिल्ली में सोमवार सुबह भारी बारिश हुई। कई जगह जाम लग गया। बारिश होने से आईटीओ,रिंग रोड, मथुरा रोड सहित कई मार्गों पर जलभराव हो गया जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश के कारण द्वारका के सेक्टर 18 में सड़क धंसने से एक कार फंस गई। बाद में क्रेन की मदद से इसे बाहर निकाला गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।

दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 18 में चलती हुई कार जमीन में धंस गई। इस हादसे में कार सवार युवक ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। लड़का अपने दोस्त से मिलकर घऱ जा रहा था। बारिश के कारण उसकी कार जमीन में समा गई। 

पुल प्रहलादपुर में जलमग्न रेल अंडरपास में सेल्फी लेते वक्त एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचित किया कि व्यक्ति जलमग्न रेलवे अंडरपास का वीडियो बनाने और सेल्फी लेने गया था। मृतक की शिनाख्त रवि चौटाला (27) के तौर पर की गई है। यातायात पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अंडरपास में जलभराव के कारण दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में पुल प्रहलादपुर खंड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई।

यातायात पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘लामपुर अंडरपास में जलभराव की सूचना मिली है। कृपया लामपुर अंडरपास से बचें और नरेला बवाना फ्लाईओवर से वैकल्पिक मार्ग लें।’’ दिल्ली यातायात पुलिस के आधिकारिक हैंडल से एक अन्य ट्वीट में कहा गया, ‘‘नरेला के रामदेव चौक पर जलभराव की सूचना मिली है। कृपया रामदेव चौक से बचें।’’

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा कि जलभराव की शिकायतें दूर करने को प्राथमिकता दी जा रही है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वरिष्ठ इंजीनियरों के साथ हमारे कर्मचारी काम में लगे हुए हैं। सड़कों से पानी हटाया जा रहा है।’’ शहर में पिछले 24घंटे में 70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘‘हल्की से मध्यम दर्जे’’ की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया था। 

Web Title: car gets stuck after a portion of a road caved in Dwarka's Sector 18 due to incessant rain see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे