नागरिकता कानून के विरोध में बिहार बंद के दौरान RJD कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में की तोड़फोड़, देखें वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: December 21, 2019 02:41 PM2019-12-21T14:41:11+5:302019-12-21T14:41:11+5:30

बिहार में राजद के हजारों समर्थकों ने संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के तहत राज्यव्यापी बंद लागू करने की कोशिश की।

CAA NRC Protest BJP workers vandalised auto rickshaws in Bhagalpur during 'bandh' | नागरिकता कानून के विरोध में बिहार बंद के दौरान RJD कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में की तोड़फोड़, देखें वीडियो

नागरिकता कानून के विरोध में बिहार बंद के दौरान RJD कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में की तोड़फोड़, देखें वीडियो

Highlightsसंशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ बिहार में शनिवार को आहूत बंद के मद्देनजर कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई।नवादा में बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर प्रदर्शन किया।

नागरिक संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर बिहार  में राष्ट्रीय जनता दल ने बंद का ऐलान किया है। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जबरन सड़क पर खड़ी गाडियों की तोड़फोड़ की है। भागलपुर में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी वीडियो जारी की है। जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि आरजेडी कार्यकर्ता वाहनों पर लाठियां बरसा रहे हैं। 

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ बिहार में शनिवार को आहूत बंद के मद्देनजर कई ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई और सड़कें जाम की गई। बिहार में राजद के हजारों समर्थकों ने संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के तहत राज्यव्यापी बंद लागू करने की कोशिश की।

इस दौरान राजधानी पटना में पार्टी के सैकड़ों समर्थक लाठियां और पार्टी के झंडे लेकर रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों में पहुंच गए, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटा दिया। प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल रहे। नवादा में बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर प्रदर्शन किया। उन्होंने वहां सड़क पर टायर जलाए जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हुआ।

Web Title: CAA NRC Protest BJP workers vandalised auto rickshaws in Bhagalpur during 'bandh'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे