बस कंडक्टर ने सफर में लैपटॉप ले जाने के लिए यात्री से वसूले 10 रुपये, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 11, 2022 06:48 PM2022-11-11T18:48:17+5:302022-11-11T19:03:40+5:30

कर्नाटक राज्य परिवहन के बस से सफर कर रहे एक यात्री से बस कंडक्टर ने सफर के दौरान लैपटॉप साथ में ले जाने के लिए टिकट के अतिरिक्त 10 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा।

Bus conductor charged Rs 10 from passenger for carrying laptop in travel, know the matter | बस कंडक्टर ने सफर में लैपटॉप ले जाने के लिए यात्री से वसूले 10 रुपये, जानिए पूरा मामला

फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक में बस कंडक्टर ने सफर कर रहे यात्री से लैपटॉप के लिए टिकट के अतिरिक्त मांगे 10 रुपयेबस यात्री बस के साथ यह अजीब-ओ-गरीब घटना तब हुई, जब वो गडग से हुबली की यात्रा कर रहे थेकंडक्टर ने कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम के नियम का हवाला देते हुए यात्री से पैसे मांगे

बेंगलुरु:कर्नाटक राज्य परिवहन के उत्तर-पश्चिमी कर्नाटक सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित बस के कंडक्टर द्वारा अजीब-ओ-गरीब शुल्क लिये जाने की चर्चा जोरों पर है। जानकारी के मुताबिक सरकारी बस परिवहन से यात्रा कर रहा एक यात्री उस समय हैरान रह गया जब कंडक्टर ने उसे साथ में लैपटॉप ले जाने के लिए टिकट के अलावा अतिरिक्त 10 रुपये देने की मांग की।

यह घटना उस समय हुई जब यात्री बस से गडग से हुबली की यात्रा कर रहे थे। इस संबंध में यात्री ने समाचार पत्र 'द इंडियन एक्सप्रेस' से बात करते कहा कि उसने यात्रा के दौरान काम करने के लिए अपना लैपटॉप चालू किया। इस दौरान बस का कंडक्टर ने मेरे लैपटॉप को देखा और मेरे पास आकर बोला कि बस में लैपटॉप ले जाने के लिए टिकट के अलावा 10 रुपये और देने होंगे।

यात्री के मुताबिक कंडक्टर ने उससे कहा कि कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम इस संबंध में आदेश जारी किया गया है और यह आदेश यह उत्तर-पश्चिमी कर्नाटक सड़क परिवहन की बसों पर भी लागू होता है। लेकिन जब इस संबंध में पता किया गया तो परिवहन विभाग के आदेश में दिये गये सामानों की सूची में लैपटॉप का उल्लेख नहीं किया गया था। उसमें केवल 30 किलो की सीमा के भीतर ही वस्तुओं को ले जाने की बात कही गई है।

जानकारी के अनुसार कर्नाटक सड़क परिवहन की ओर से 29 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी करते हुए यात्रा लगेज रेगुलेशन में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। आदेश के अनुसार यात्री को चावल, रागी, सब्जियां, पंखे, मिक्सर ग्राइंडर बॉक्स, नारियल और बैकपैक जैसी वस्तुओं को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ले जाने की अनुमति है।

वहीं उपरोक्त वस्तुओं का वजन 30 किलोग्राम से अधिक हुआ तो उन पर भी अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। जबकि मुफ्त ले जानी वाली वस्तुओं की सूची में लैपटॉप का कोई उल्लेख नहीं हैं, जिसके कारण बस कंडक्टर ने नियमों का हवाला देते हुए यात्री से कथित तौर पर टिकट के अतिरिक्त 10 रुपये की मांग की।

इस संबंध में गडग बस डिपो के डिवीजन कंट्रोलर जी सीनैया ने बताया, " जारी किये गये नियम के अनुसार बस में यात्रा के दौरान साथ में टीवी, रेफ्रिजरेटर और डेस्कटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ले जाने पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा और संख्या के आधार पर इनउपकरणों पर दूरी के आधार पर चार्ज लिया जाएगा, जो 5 रुपये से शुरू होगा।

Web Title: Bus conductor charged Rs 10 from passenger for carrying laptop in travel, know the matter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे