भयावह वीडियो: कर्नाटक में उत्सव के दौरान सांडों ने मचाया जमकर उत्पात, हमला कर 8 लोगों को किया घायल

By आजाद खान | Updated: June 12, 2023 15:00 IST2023-06-12T14:50:11+5:302023-06-12T15:00:11+5:30

बताया जा रहा है कि इस हमले में आठ लोग घायल हुए हैं जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल है और बाकी लोगों को हल्की चोट आई है।

Bulls create havoc during festival in Karnataka vijayapura attack injure 8 people | भयावह वीडियो: कर्नाटक में उत्सव के दौरान सांडों ने मचाया जमकर उत्पात, हमला कर 8 लोगों को किया घायल

फोटो सोर्स: Twitter@KeypadGuerilla

Highlightsकर्नाटक के एक उत्सव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सांडों द्वारा उत्सव में आए लोगों पर हमला करते हुए देखा गया है। दावा है कि इस हमले में आठ लोगों को गंभीर चोट आई है।

बेंगलुरु:कर्नाटक में विजयपुरा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो विजयपुरा में आयोजित कारी उत्सव का है। इस उत्सव के दो वीडियो जारी किए गए है जिसमें उत्सव में भाग लेने आए लोगों पर सांडो द्वारा कथित रूप से हमला करते हुए देखा गया है। 

वीडियो में सांडों को हमला करते हुए और उत्सव में शामिल लोगों को मारते हुए देखा गया है। सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट के अनुसार,  सांड के इस हमले में कई लोग घायल हो गए जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि उत्सव में आए लोगों पर सांड कथित रूप से हमला कर रहा है। वीडियो में सांड द्वारा एक शख्स पर हमला करते हुए और उसी बुरी तरह से घायल करते हुए देखा गया है। जारी वीडियो में यह देखा गया है कि शख्स के गंभीर रूप से घायल होने के बाद ही सांड उसे छोड़ता है और वहां से जाता है।

यही नहीं एक और वीडियो में एक और सांड को एक शख्स पर हमला करते हुए देखा गया है। जमीन पर एक दुकान की आड़ में छिपे शख्स पर सांड बार-बार अपनी सिंग से हमला कर रहा है और वह बच रहा है। ऐसे में सांड के वहां से जाने के बाद शख्स को देखा गया और उसके शरीर से खून बह रहे थे। 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि इस उत्सव के दौरान यह हादसा विजयपुर जिले के बाबलेश्वर तालुक के काखंडकी गांव में हुआ है। दावा है कि कथित रूप से कुल आठ सांडों को कथित रूप से रस्सियों से बंधे गए थे और त्योहार के दौरान उन्हें दौड़ाए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं। 

इन घालयों में दो लोगों को गंभीर चोटें आई है और बाकी लोगों को हल्की चोट लगी है। अधिकारियों की अगर माने तो उत्सव को देखने के लिए बागलकोट, बेलगावी हुबली, कलबुर्गी और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के लोग भी वहां आए हुए थे। 
 

Web Title: Bulls create havoc during festival in Karnataka vijayapura attack injure 8 people

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे