कोई "पकौड़ा तलो योजना" नहीं लॉन्च हुई अभी तक? सोशल मीडिया पर लोगों ने बजट 2018 के लिए मजे

By पल्लवी कुमारी | Published: February 1, 2018 02:52 PM2018-02-01T14:52:24+5:302018-02-01T16:09:09+5:30

ट्विटर पर #Budget2018, #FinanceMinister ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड में लोगों ने बजट 2018-19 और सरकार की काफी आलोचना की है।

Budget 2018-19 union budget 2018 FM Arun jaitley social media funny reaction | कोई "पकौड़ा तलो योजना" नहीं लॉन्च हुई अभी तक? सोशल मीडिया पर लोगों ने बजट 2018 के लिए मजे

कोई "पकौड़ा तलो योजना" नहीं लॉन्च हुई अभी तक? सोशल मीडिया पर लोगों ने बजट 2018 के लिए मजे

संसद में बजट  2018-19  को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश कर दिया है। इस बजट से लोग खुश नजर नहीं दिख रहे हैं। लोगों की नाराजगी साफतौर पर आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं। अगर आप इस बजट पर गौर फरमाएंगे तो आपको निराशा के सिवा हाथ में कुछ नहीं मिलेगा। सोशल मीडिया पर लोग बजट 2018-19 को लेकर भड़ास निकाल रहे हैं। लोगों ने ऐसे- ऐसे फनी कमेंट किए हैं, जिसको देख कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

ट्विटर पर #Budget2018, #FinanceMinister और #पकौड़ा_बजट  ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड में लोगों ने बीजेपी सरकार की काफी आलोचना की है। कुछ लोगों ने तो राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपालों के वेतन में वृद्धि करने के ऐलान को लेकर भी सरकार को ट्रोल किया है। 

आप भी देखें कमेंट 

अरुण जेटली ने कहा कि राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को प्रत्येक महीने पांच लाख रुपए, उप राष्ट्रपति को चार लाख रुपए और राज्यपालों को 3.5 लाख रुपए प्रति महीने मिलेंगे। 

कुछ लोगों ने बीजेपी के सर्मथकों को भी ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा है, अब भी वक्त है संभल जाओ, तो वहीं 'मोहमाया' नाम के एक यूजर ने लिखा है कि,  आम आदमी सोता हुआ शेर है, उसे मत जागाओ। 






बजट सुनने के बाद आप भी इस यूजर की सलाह मान सकते हैं। 



पीएम मोदी के पकौड़ा बेचने वाले भाषण को भी लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया है। 





बजट में मिडिल क्लास को टैक्स में कोई छूट नहीं देने से लोग काफी नाराज हैं। लोगों ने तो यह तक कह डाला है कि सरकार या तो सिर्फ आमिर या फिर गरीबों की है, मिडिल क्लास को तो सरकार ने साफतौर पर नजरअंदाज किया है। 












Web Title: Budget 2018-19 union budget 2018 FM Arun jaitley social media funny reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे