आवारा कुत्तों को भगाने का उपाय देख हिल जाएगा आपका दिमाग, झांसी हॉस्पिटल का वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: April 12, 2025 21:07 IST2025-04-12T21:07:43+5:302025-04-12T21:07:43+5:30
Viral Video: आवारा कुत्तों को दूर भगाने का ये देसी जुगाड़ देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा। वायरल वीडियो झांसी के सरकारी हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। जहां आवारा कुत्तों को दूर भगाने के लिए नीली रंग की बोतलों में नील भरकर रखा हुआ है।

आवारा कुत्तों को भगाने का उपाय देख हिल जाएगा आपका दिमाग, झांसी हॉस्पिटल का वायरल वीडियो
Highlightsआवारा कुत्तों को भगाने का उपाय देख हिल जाएगा आपका दिमाग, झांसी हॉस्पिटल का वायरल वीडियो
Viral Video: आवारा कुत्तों को दूर भगाने का ये देसी जुगाड़ देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा। वायरल वीडियो झांसी के सरकारी हॉस्पिटल का बताया जा रहा है। जहां आवारा कुत्तों को दूर भगाने के लिए नीली रंग की बोतलों में नील भरकर रखा हुआ है। दावा है की इसे देखकर कुते घर और ऑफिस के आसपास गंदगी नहीं फैलाते, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहा है।
🐾 झांसी अस्पताल में कुत्तों को भगाने का नया तरीका 🐾
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 12, 2025
🚫 अस्पताल में नीली बोतलों को लटकाया गया कुत्तों को भगाने के लिए
💬 स्टाफ का दावा - इससे कुत्ते नहीं आते
⚠️ स्वास्थ्य प्रशासन मामले से अनभिज्ञ#Jhansi#Hospital#StrayDogspic.twitter.com/p4wWRBIAXO