बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का गाना 'बेबी बीयर पीके' सोशल मीडिया में हुआ वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 7, 2020 11:26 AM2020-01-07T11:26:36+5:302020-01-07T11:26:36+5:30

चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही राजधानी दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है। दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 11 फरवरी को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा।

BJP MP Manoj Tiwaris song Baby Beer PeeKe goes viral on social media delhi election | बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का गाना 'बेबी बीयर पीके' सोशल मीडिया में हुआ वायरल

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

Highlightsदिल्ली की अभी की विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी, 2020 को खत्म हो रहा है।

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। इसी के साथ नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो तब का है जब वह सक्रिय रूप से राजनीति नहीं करते थे, उस दौरान मनोज भोजपुरी गाने गाते थे और खुद के एल्बम भी जारी करते थे।  

देखें वायरल वीडियो-

चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही राजधानी में आचार संहिता लागू हो गई है। दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 11 फरवरी को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा। राजधानी में सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी का मुकाबला एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव का शेड्यूल -

नोटिफिकेशन - 14 जनवरी, मंगलवार
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख – 21 जनवरी, मंगलवार
नामांकन वापस लेने की तारीख - 24 जनवरी
वोटिंग - 8 फरवरी
नतीजे - 11 फरवरी

आपको बता दें कि अभी की विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी, 2020 को खत्म हो रहा है। दिल्ली में कुल 70 सीटों के लिए चुनाव होगा। इनमें से 58 सीटें सामान्य और 12 सीटें SC कोटे की आरक्षित हैं।

Web Title: BJP MP Manoj Tiwaris song Baby Beer PeeKe goes viral on social media delhi election

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे