'बिरयानी के मसाले पुरुषों की सेक्स क्षमता को कम कर रहे हैं, बंद करो दुकान', तृणमूल नेता ने दिया अजब-गजब फरमान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 24, 2022 07:04 PM2022-10-24T19:04:29+5:302022-10-24T19:11:43+5:30

पश्चिम बंगाल स्थित कूच बिहार के नगरपालिका के अध्यक्ष और टीएमसी नेता रवींद्र नाथ घोष ने इलाके के दो बिरयानी की दुकानों को सील करने का आदेश दिया। आरोप है कि वहां बिकने वाली बिरयानी में कथिततौर पर ऐसे मसाले मिलाए जाते थे, जिनसे पुरुषों की सेक्स क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

Biryani spices are reducing the sex ability of men, stop the shop, Trinamool leader gave a strange decree | 'बिरयानी के मसाले पुरुषों की सेक्स क्षमता को कम कर रहे हैं, बंद करो दुकान', तृणमूल नेता ने दिया अजब-गजब फरमान

फाइल फोटो

Highlightsबंगाल के कूच बिहार में टीएमसी नेता रवींद्र घोष ने सुनाया अजीब-ओ-गरीब फरमानइलाके की दो बिरयानी को किया सील, आरोप है कि बिरयानी के मसालों से लोगों की सेक्स लाइफ खराब हो रही है कूच बिहार नगरपालिका अध्यक्ष रवींद्र घोष ने कहा कि दुकानें गैर-लाइसेंसी थीं, इसलिए किया गया सील

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के नेता और कूच बिहार नगरपालिका के अध्यक्ष रवींद्र नाथ घोष ने इलाके में बिरयानी बेचने वाली दो दुकानों को यह करते हुए बंद करने आदेश दिया कि इनके यहां की बिरयानी खाने से पुरुषों में सेक्स क्षमता कम हो रही है।

जब घोष के अजीब-ओ-गरीब फरमान ने तूल पकड़ा तो उन्होंने मामले में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सील की गई दोनों दुकानों के बारे में कई स्थानीय लोगों द्वारा शिकायतें की गई थीं, जिसके बाद उन्हें सील किया गया है। जानकारी के मुताबिक सील की गई दोनों दुकानें बिहार के मूल निवासी पप्पू खान की है। आरोप है कि पप्पू खान बिना लाइसेंस के यह दुकान चला रहे थे।

रवींद्र घोष ने कहा, "नगर की सभी खाद्य दुकानों पर भोजन की गुणवत्ता जांचने का काम नगर पालिका का है और उसी नियम के तहत मैं मैं उनकी दुकान पर गया था। मैंने उनसे दुकान का लाइसेंस मांगा, जिसे दिखाने में फेल रहे। इस कारण उनकी दोनों दुकानों को बंद कर दिया गया।"

वहीं इस घटना के संबंध में दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि सील की गई दोनों दुकानें कूचबिहार कस्बे के भवानीगंज बाजार में शनि देव मंदिर के ठीक बगल में थीं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बिरयानी की दोनों दुकानें ऐसे मसालों का इस्तेमाल हो रहा था, जिसके कारण बिरयानी खाने वाले पुरुषों की सेक्स क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।

इस तरह की शिकायत के बाद रवींद्र घोष रविवार की शाम अन्य टीएमसी कार्यकर्ताओं के साथ पप्पू खान की दुकान पर पहुंचे और अफवाह के संबंध में दुकान के मालिक पप्पू और कर्मचारियों से पूछताछ की। घोष का आरोप है कि पप्पू और दुकान के अन्य कर्मचारी उनके साथ बहस करने लगे। जिसके बाद उन्होंने दुकान का व्यापार लाइसेंस मांगा। जिसके दिखाने में पप्पू खान असफल रहे। इस कारण बतौर नगर पालिका अध्यक्ष मैंने उनकी दुकानों को सील करने का आदेश दिया।

Web Title: Biryani spices are reducing the sex ability of men, stop the shop, Trinamool leader gave a strange decree

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे