चोरी हुए जूते की तलाश रहा है रेलवे, बिहार में जीआरपी ने दर्ज की जीरो एफआईआर, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 11, 2022 06:27 PM2022-11-11T18:27:21+5:302022-11-11T18:32:06+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर में रेलवे से सफर करने वाले एक यात्री ने जीआरपी में अपने जूते चोरी होने की जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। रेलवे का जी हलकान करने वाले इस यात्री का नाम राहुल कुमार झा है और वह सीतामढ़ी के रहने वाला है।

Bihar: Railways is looking for stolen shoes, GRP has registered zero FIR in Muzaffarpur, Bihar | चोरी हुए जूते की तलाश रहा है रेलवे, बिहार में जीआरपी ने दर्ज की जीरो एफआईआर, जानिए पूरा मामला

फाइल फोटो

Highlightsरेलवे पुलिस बिहार के एक यात्री की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए उसके जूते तलाश रही हैमुजफ्फरपुर जीआरपी ने यात्री राहुल झा की शिकायत पर केस दर्ज करते मुरादाबाद जीआरपी को जांच के लिए कहा है राहुल झा के मुताबिक अंबाला से मुजफ्फरपुर की यात्रा करते समय मुरादाबाद में उनके जूते चोरी हुए

मुजफ्फरपुर: बिहार के एक रेल यात्री ने रेलवे को उस समय भारी परेशानी में डाल दिया, जब वो रेल यात्रा के दौरान चोरी हुए अपने जूतों की तलाश के लिए रेलवे पुलिस के पास गुहार लगाते हुए पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक रेलवे का जी हलकान करने वाले यात्री का नाम राहुल कुमार झा है और वह सीतामढ़ी के रहने वाले हैं।

राहुल का आरोप है कि जब वो अंबाला से मुजफ्फरपुर रेल यात्रा करते हुए अपने घर आ रहे थे, तभी रास्ते में उत्तर प्रदेश की सीमा ने किसी ने उनकी सीट के नीचे रखे हुए जूतों पर हाथ साफ कर दिया। खबरों के मुताबिक राहुल झा ने बताया कि चोरी करने वाले शख्स ने घटना को इस तरह अंजाम दिया कि उन्हें इस बात की भनक तक नहीं लगी।

रेल सफर की समाप्ति के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे राहुल झा सबसे पहले ट्रेन से नंगे पैर उतरे और सीधे रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने पहुंचे। जीआरपी थाने पर राहुल की आपबीती सुनने के बाद वहां मौजूद पुलिस अधिकारी भी भौचक्के रह गये लेकिन चूंकि राहुल घटना की एफआईआर दर्ज करवाने के लिए एकदम अड़ गये, लिहाजा जीआरपी मुजफ्परपुर को घटना के संबंध में जीरो एफआईआर दर्ज करनी पड़ी।

इसके बाद जूता चोरी होने का मामला बिहार से होते हुए उच्चत प्रदेश पहुंचा। मुजफ्फरपुर जीआरपी ने मामले में मुरादाबाद रेलवे पुलिस को सूचित किया कि यात्री राहुल झा ने मुरादाबाद में जूते चोरी की शिकायत मुजफ्फरपुर जीआरपी के पास दर्ज कराई है। इसलिए कृपया पीड़ित के जूतों को तलाशने का कार्य करें।

बताया जा रहा है कि दो राज्यों की पुलिस जूता चोरी की घटना को लेकर केस दर्ज कर सबको हैरान कर दिया हैं। रेलवे पुलिस के मुताबिक यात्री राहुल झा के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वो अंबाला स्टेशन से ट्रेन नंबर 04652 के बोगी संख्या बी-4 में सीट नंबर 51 पर सवार होकर मुजफ्फरपुर की यात्रा कर रहे थे, तभी यूपी के मुरादाबाद के पास ट्रेन में सीट के नीचे रखे राहुल के जूते चोरी हो गये। जिसको लेकर राहुल झा ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के एफआईआर थाने में केस दर्ज कराया है।

रेलयात्री की इस शिकायत पर मुरादाबाद जीआरपी को सूचित किया गया है और उनके चोरी की शिकायत के संबंध में खोजबीन की गई लेकिन अभी तक उनका जूता नहीं मिला है।

Web Title: Bihar: Railways is looking for stolen shoes, GRP has registered zero FIR in Muzaffarpur, Bihar

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे