बिहारः विपक्षी गठबंधन इंडिया पोस्टर से जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गायब, पोस्टर देख भड़के, सामने ही हटवाया

By एस पी सिन्हा | Published: September 6, 2023 06:52 PM2023-09-06T18:52:18+5:302023-09-06T18:53:00+5:30

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस पोस्टर से गायब थे। कुछ मिनट के भीतर ही पोस्‍टर हटवा दिया गया।

Bihar jdu chief Lalan Singh Controversy started over poster Opposition Alliance India got angry after see poster in JDU office got it removed in front | बिहारः विपक्षी गठबंधन इंडिया पोस्टर से जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गायब, पोस्टर देख भड़के, सामने ही हटवाया

photo-lokmat

Highlightsइंडिया गठबंधनके इस पोस्टर में तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को जगह दी गई थी।कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे थे। आसपास गठबंधन के अन्‍य नेताओं की तस्‍वीरें लगी थीं।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय के प्रेस वार्ता कक्ष में लगे विपक्षी गठबंधन इंडिया के पोस्टर पर विवाद शुरू हो गया। इस पोस्टर को देखते ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भड़क गये, जिसके बाद पोस्टर को हटाया गया। दरअसल, इंडिया गठबंधनके इस पोस्टर में तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को जगह दी गई थी।

लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस पोस्टर से गायब थे। ऐसे में पोस्‍टर को देखते ही ललन सिंह भड़क गए, जिसके बाद कुछ मिनट के भीतर ही पोस्‍टर हटवा दिया गया।

इंडिया के पोस्‍टर के बैकग्राउंड में संसद की तस्‍वीर लगी नजर आ रही थी, जबकि पोस्टर के सेंटर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे, जिनके बाईं ओर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी और दाईं ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे थे। इनके आसपास गठबंधन के अन्‍य नेताओं की तस्‍वीरें लगी थीं।

Web Title: Bihar jdu chief Lalan Singh Controversy started over poster Opposition Alliance India got angry after see poster in JDU office got it removed in front

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे