आईएएस के सामने सैनिटरी पैड मांगने वाली रिया को मिला विज्ञापन का ऑफर, ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्चा भी उठाएंगे, जानें

By एस पी सिन्हा | Updated: October 3, 2022 17:25 IST2022-10-03T17:23:49+5:302022-10-03T17:25:25+5:30

बिहारः रिया ने सैनिटरी पैड मुफ्त में उपलब्ध कराने की मांग की थी। इस पर बिहार महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक हरजोत कौर ने कहा था कि आज आप सैनिटरी पैड मांग रहे हैं, कल कंडोम मांगोगे।

bihar ias officer harjot kaur sanitary pads gets riya kumari gets advertisement free edudcation offer patna  | आईएएस के सामने सैनिटरी पैड मांगने वाली रिया को मिला विज्ञापन का ऑफर, ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्चा भी उठाएंगे, जानें

सभी लड़कियों के लिए सवाल पूछा और हम वहां अपनी बात रखने गए थे।

Highlightsकंपनी ने एक साल के लिए सैनिटरी पैड मुहैया कराने का वादा किया है। ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च वहन करने का भी आश्वासन दिया है।सभी लड़कियों के लिए सवाल पूछा और हम वहां अपनी बात रखने गए थे।

पटनाः बिहार में आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा से सार्वजनिक मंच में सैनिटरी पैड मांगकर सुर्खियों में आ चुकी रिया कुमारी को एक सैनिटरी पैड कंपनी से विज्ञापन का ऑफर मिला है। ऑफर मिलने के बाद रिया और उसके परिजन काफी खुश हैं। रिया ने कहा कि कंपनी ने उन्हें एक साल के लिए सैनिटरी पैड मुहैया कराने का वादा किया है।

 

इसने उसे कंपनी के कमर्शियल एड में शामिल होने का प्रस्ताव देने के अलावा ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च वहन करने का भी आश्वासन दिया है। रिया ने पीरियड्स के बारे में खुलकर बात करने की जरूरत पर जोर दिया। उसने कहा कि पहले लोग इस पर खुलकर चर्चा नहीं करते थे, लेकिन अब हम घर-घर जाकर लोगों को इसके बारे में जागरूक करेंगे और उन्हें समझाएंगे कि पीरियड को छुपाया नहीं जा सकता।

लेकिन सैनिटरी पैड से इसे दूर किया जा सकता है। रिया ने कहा कि मेरा सवाल गलत नहीं था। वो बड़ी चीज नहीं हैं, मैं खरीद सकती हूं, लेकिन कई झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले उसे खरीद नहीं सकते हैं। मैंने सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि सभी लड़कियों के लिए सवाल पूछा और हम वहां अपनी बात रखने गए थे।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को एक कार्यक्रम में रिया ने सैनिटरी पैड मुफ्त में उपलब्ध कराने की मांग की थी। इस पर बिहार महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक हरजोत कौर ने कहा था कि आज आप सैनिटरी पैड मांग रहे हैं, कल कंडोम मांगोगे।

रिया ने कहा कि कंपनी ने उन्हें एक साल के लिए सैनिटरी पैड मुहैया कराने का वादा किया है। इसने उसे कंपनी के कमर्शियल एड में शामिल होने का प्रस्ताव देने के अलावा ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च वहन करने का भी आश्वासन दिया है।

Web Title: bihar ias officer harjot kaur sanitary pads gets riya kumari gets advertisement free edudcation offer patna 

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे