‘जहाज’ उड़ाते दिखे पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव, वीडियो शेयर कर कहा-2 साल मैंने ट्रेनिंग ली, पापा के जिद के कारण राजनीति में आना पड़ा, देखें
By एस पी सिन्हा | Updated: April 24, 2023 17:31 IST2023-04-24T17:29:49+5:302023-04-24T17:31:17+5:30
बिहारः कुछ सालों पहले इंटरव्यू देने के दौरान लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा था कि राजनीति में आने से पहले मैं पायलट था।

सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
पटनाः बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेज प्रताप यादव ‘जहाज’ उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, कुछ सालों पहले एक इंटरव्यू देने के दौरान लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा था कि राजनीति में आने से पहले मैं पायलट था।
उन्होंने कहा था कि 2 साल मैंने विमान उड़ाने की ट्रेनिंग ली है क्योंकि पापा के जिद के कारण राजनीति में आना पड़ा इसलिए पायलट की ट्रेनिंग बीच में छूट गई। उस समय लोगों को विश्वास नहीं हुआ था, लेकिन आज जो तेजप्रताप ने करके दिखाया है, उससे साफ पता चलता है कि तेज प्रताप यादव पायलट की ट्रेनिंग ले चुके हैं।
जिन्दगी के हर पल का हिसाब रखते है,⁰ऊँची उड़ान का हमेशा ख्वाब रखते है. pic.twitter.com/SsGz39zbIc
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 22, 2023
फिर तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह विमान उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उसमें वह एक गेम खेलते नजर आ रहे हैं, जिसमें वह पायलट बनकर जहाज उड़ा रहे हैं।
जहाज को लैंड कराने की चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि जिन्दगी के हर पल का हिसाब रखते हैं, ऊंची उड़ान का हमेशा ख्वाब रखते हैं। सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।