वायरल हो गया कमलनाथ का 'यूपी-बिहार' वाला बयान, सीएम के खिलाफ दर्ज हुआ केस

By पल्लवी कुमारी | Published: December 19, 2018 06:13 PM2018-12-19T18:13:26+5:302018-12-19T18:13:26+5:30

एमपी सीएम कमलनाथ ने कार्यभार संभालने के बाद कहा था कि उनकी सरकार ऐसे उद्योगों को रियायतें देगी, जो अपनी नौकरियों का 70 फीसदी मध्य प्रदेश के लोगों को देंगे । उन्होंने कहा था कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग मध्य प्रदेश में यहां की स्थानीय आबादी की कीमत पर रोजगार पाते हैं।

Bihar: Case filed in Muzaffarpur against Madhya Pradesh CM Kamal Nath over his remark on UP-Bihar migrants | वायरल हो गया कमलनाथ का 'यूपी-बिहार' वाला बयान, सीएम के खिलाफ दर्ज हुआ केस

वायरल हो गया कमलनाथ का 'यूपी-बिहार' वाला बयान, सीएम के खिलाफ दर्ज हुआ केस

मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ उनके रोजगार वाले बयान को लेकर केस दर्ज हो गया है। तमन्ना हाशमी नाम की महिला ने शिकायत पर एमपी के सीएम कमलनाथ के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। कमलनाथ के खिलाफ केस बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में दर्ज किया गया है।

बता दें कि सीएम कमलनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर दिए गए विवादित बयान के कारण केस दर्ज किया गया है। सीएम कमलनाथ का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 


यूपी बिहार को लेकर सीएम कमलनाथ ने क्या दिया था बयान 

सीएम कमलनाथ ने कार्यभार संभालने के बाद कहा था कि उनकी सरकार ऐसे उद्योगों को रियायतें देगी, जो अपनी नौकरियों का 70 फीसदी मध्य प्रदेश के लोगों को देंगे । उन्होंने कहा था कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग मध्य प्रदेश में यहां की स्थानीय आबादी की कीमत पर रोजगार पाते हैं।

उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों के कारण मध्य प्रदेश में स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती है ।

अखिलेश यादव ने की थी आलोचना 

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस बयान को गलत बताया था। अखिलेश ने कहा था, बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को नौकरियां देने से उनके राज्य के युवाओं को रोजगार से वंचित रहना पडता है ।

अखिलेश ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘हम ऐसी बातें महाराष्ट्र से सुनते थे । यह कहा जाता रहा है कि उत्तर भारतीय वहां क्यों आते हैं । ऐसी ही बात दिल्ली से आयी और अब मध्य प्रदेश से भी ।’

राहुल गांधी ने दी ऐसी प्रतिक्रिया 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि वह कमलनाथ के इस बयान से अवगत नहीं है और इस बारे में चर्चा करने के बाद जवाब देंगे।

गांधी ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ''मैं इससे अवगत नहीं हूं। इस पर चर्चा करूंगा और फिर आपको जवाब दूंगा।'' 

Web Title: Bihar: Case filed in Muzaffarpur against Madhya Pradesh CM Kamal Nath over his remark on UP-Bihar migrants

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे