वीडियो: ग्रामीण के घर में घुसा 16 फीट लंबा जहरीला किंग कोबरा, रेस्क्यू के दौरान वन अधिकारियों के छूटे पसीने

By आजाद खान | Published: June 17, 2023 02:08 PM2023-06-17T14:08:41+5:302023-06-17T14:17:31+5:30

इस वीडियो को एक ट्वीटर यूजर ने शेयर किया है और लिखा है कि "अल्मोड़ा: चौमू गांव में 16 फीट लंबे किंग कोबरा की दहशत….वन विभाग ने गाय के गोठ से पकड़ा विशालकाय, जहरीला किंग कोबरा।"

big king cobra rescue video went viral by forest official in amroha uttarakhand | वीडियो: ग्रामीण के घर में घुसा 16 फीट लंबा जहरीला किंग कोबरा, रेस्क्यू के दौरान वन अधिकारियों के छूटे पसीने

फोटो सोर्स: Twitter @Singh99_

Highlightsसोशल मीडिया पर एक किंग कोबरा का रेस्क्यू वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक 16 फीट लंबे सांप को दो वन अधिकारियों द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। दावा किया जा रहा कि सांप को रेस्क्यू करने में अधिकारियों के पसीने छूट गए हैं।

Viral Video:  सोशल मीडिया पर एक किंग कोबरा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक घर से वन अधिकारियों को एक कोबरा बाहर निकालते हुए देखा गया है। जारी इस वीडियो में पीछे से कई महिलाओं की भी आवाज सुनने को मिल रही है जो सांप को देख कर डरी और घबराई हुई है। 

वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह कोबरा इसत बड़ा और खतरनाक था कि इसको घर से बाहर निकालने के लिए वन अधिखारियों के पसीने छूट गए। वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर का यह दावा है कि यह 16 फीट लंबा सांप है। हालांकि यह वीडियो नई है या पुरानी है इसकी अभी पुष्टी नहीं हुई है। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक विशाल किंग कोबरा (King Cobra Snake) एक घर में घुसा हुआ है और पास में एक गाय बंधी हुई है। इस दौरान दो वन अधिकारी भी वहां मौजूद है जो सांप को रेस्क्यू करने वहां आए हुए हैं। वीडियो में उन्हें सांप के मुंह को पकड़े हुए उसे खींचते हुए देखा जा सकता है लेकिन किंग कोबरा अपनी पूंछ से घर में खुद को फंसा रखा है।

 

वहां मौजूद लोग इस घटना का वीडियो बना रहे है और वे सांप के रेस्क्यू को भी देख रहे है। ऐसे में काफी मेहनत के बाद वन अधिकारी सांप को बाहर निकाल लेते है और वह दिखने में इतना विशाल है कि वह उनके संभाल में भी नहीं आ रहा है। वीडियो में दोनों वन अधिकारियों द्वारा सांप के मुंह को एक यंत्र से दबाए हुए और एक अधिकारी को उसके दूसरे हाथ से पकड़े हुए देखा जा सकता है। 

क्या है पूरा मामल

इस वीडियो को @Singh99_ नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि वन विभाग ने गाय के गोठ से विशालकाय जहरीले किंग कोबरा को पकड़ा। ऐसे में जब से यह वीडियो अपलोड हुआ है तब से इसे काफी लोगों ने शेयर किया है। 

वीडियो में यह जानकारी दी गई है कि यह घटना उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा के चौमू गांव की है जहां इस विशाल सांप को देखा गया है। यही नहीं वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि इस सांप की लंबाई 16 फीट है। हालांकि यह घटना कब की है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। दावा है कि इस सांप को घर से बाहर निकालने में वन अधिकारियों के पसीने छूट गए हैं। 
 

Web Title: big king cobra rescue video went viral by forest official in amroha uttarakhand

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे