Bhagalpur love marriage: पति ने साली से लड़ाई आंख तो पत्नी ने भी ढूंढा साथी, चार बच्चों को छोड़कर फरार, रचाई दूसरी शादी
By एस पी सिन्हा | Updated: May 4, 2024 17:45 IST2024-05-04T17:45:11+5:302024-05-04T17:45:54+5:30
Bhagalpur love marriage: साली से पत्नी बनी महिला पर बहन के चार बच्चों की भी जिम्मेवारी आ गई है। अपनी बहन के घर में ही कदम रखा है, ऐसे में जीजा से पति बने शख्स के बच्चों को वह चाहकर भी दूर नहीं कर पाएगी।

file photo
Bhagalpur love marriage: बिहार के भागलपुर में प्रेम और विवाह का एक दिलचस्प मामला चर्चा का विषय बन गया है। इसमें चार बच्चे के पिता ने मंदिर में दूसरी शादी रचा ली। यह शादी एसएसपी कार्यालय के समीप मंदिर में शादी हुई। दरअसल, इस व्यक्ति ने पत्नी के रहते अपनी साली से इश्क लड़ाने लगा। यह पत्नी पर नागवार गुजरा। ऐसे में उसने भी अपने लिए एक प्रेमी की तलाश कर ली और मौके का फायदा उठा चार बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पत्नी जब अपने प्रेमी के साथ भाग गई तो पति ने भी साली को पत्नी बना लिया। साली से पत्नी बनी महिला पर अब अपनी बहन के चार बच्चों की भी जिम्मेवारी आ गई है। चूंकि उसने अपनी बहन के घर में ही कदम रखा है, ऐसे में जीजा से पति बने शख्स के बच्चों को वह चाहकर भी दूर नहीं कर पाएगी।
बताया जाता है कि मदन पासवान नाथनगर का रहने वाला है, तो वहीं साली से दूसरी पत्नी बनी आरती कुमारी पीरपैंती की रहने वाली है। इस संबंध में मदन ने बताया कि मेरी पहली पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पहली पत्नी से चार बच्चे हैं। अकेले में चारों बच्चों की देखभाल करना काफी मुश्किल हो रहा था।
इस कारण साली आरती से शादी रचा ली। उसने कहा कि हम दोनों ने पहले कोर्ट में जाकर शादी की, उसके बाद एसएसपी कार्यालय के समीप के शिव मंदिर में जाकर शादी की। इस शादी में दोनों के परिवार वाले मौजूद थे। वहीं, इस शादी को लेकर दोनों परिवार वाले कई तरह की चर्चा भी कर रहे हैं।
कहते हैं कि प्यार, उम्र और रिश्ता नहीं देखता है। शादी के बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई और अपने घर अपनी दूसरी पत्नी आरती को लेकर मदन आ गया। पत्नी आरती ने बताया कि हम दोनों मिलकर बच्चों की देखभाल करेंगे।