AI ने कन्नड़ बोलकर ऑटो का किराया करवाया कम, छात्र ने खोज निकला अनोखा तरीका, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: April 30, 2025 17:34 IST2025-04-30T17:34:55+5:302025-04-30T17:34:55+5:30
बेंगलुरु में एक छात्र और ऑटो वाले का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपको टेक्नोलॉजी का सही मायने में इस्तेमाल कैसे करते हैं पता चलेगा। वीडियो में एक छात्र ओपनएआई की मदद से ऑटोवाले से किराया कम करवा लेता है।

AI ने कन्नड़ बोलकर ऑटो का किराया करवाया कम, छात्र ने खोज निकला अनोखा तरीका, देखें वायरल वीडियो
HighlightsAI ने कन्नड़ बोलकर ऑटो का किराया करवाया कम, छात्र ने खोज निकला अनोखा तरीका, देखें वायरल वीडियो
बेंगलुरु में एक छात्र और ऑटो वाले का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपको टेक्नोलॉजी का सही मायने में इस्तेमाल कैसे करते हैं पता चलेगा। वीडियो में एक छात्र ओपनएआई की मदद से ऑटोवाले से किराया कम करवा लेता है। छात्र से ऑटो ड्राइवर 200 रुपये किराया मांगाता है, लेकिन छात्र भाषा की बाधा के कारण ऑटो वाले से बात नहीं कर पाता है। ऐसे में छात्र टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर ऐआई से कहकर किराया कम करवाने के लिए कहता है और वॉयस असिस्टेंट सुविधा से कन्नड़ भाषा में यह संदेश ऑटोवाले को सुनाता है। इसके बाद ऑटो वाला किराया घटाकर 120 रूपए में मान जाता है।