Ram Mandir Celebration: प्राण प्रतिष्ठा से पहले नागपुर के स्कूल में बच्चों संग टीचर ने किया डांस, देखिए

By आकाश चौरसिया | Published: January 20, 2024 09:51 AM2024-01-20T09:51:46+5:302024-01-20T10:25:35+5:30

प्राण प्रतिष्ठा से पहले नागपुर के एक स्कूल में बच्चों संग टीचर ने प्रभु श्रीराम के भजन पर डांस किया। इसके साथ ही देश भर ऐसे ही भक्ति में डूबा हुआ है। कोई लड्डू तो कोई 56 भोग अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir History) में भेज रहा है।

Before Ram Mandir Celebration teacher dance with children in Nagpur school | Ram Mandir Celebration: प्राण प्रतिष्ठा से पहले नागपुर के स्कूल में बच्चों संग टीचर ने किया डांस, देखिए

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsप्राण प्रतिष्ठा से पहले नागपुर के स्कूल में बच्चों संग अध्यापिका ने भजन पर डांस कियाइसके साथ ही छत्तीसगढ़ के शिवनारायण से मीठे बेर प्रभु श्रीराम के लिए लेकर श्रद्धालु पहुंचे हैंयह शिवनारायण वह जगह है जो प्रभु राम का ननिहाल है

नई दिल्ली: प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देश श्रीराम के भक्ति में भक्त डूब गया है। इस क्रम में महाराष्ट्र के नागुपर में स्कूल में बच्चे और अध्यापिका प्रभु श्रीराम के भजन पर डांस करते नजर आ रहे हैं। डांस का यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। 

जहां एक तरह देश भर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी इंतजार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के शिवनारायण से मीठे बेर प्रभु श्रीराम के लिए लेकर पहुंचे हैं। 17 भक्तों का एक दल अयोध्या पहुंच गया है, जो इसे श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपेगा।

असल शिवनारायण वो जगह है, जहां प्रभु श्रीराम का ननिहाल है। श्रीराम वनवास के दौरान इस जगह अपने भाई लक्षमण के साथ पहुंचे थे और शबरी नाम की एक भक्त ने उन्हें अपने आंशिक रूप से खाए हुए मीठे बेर खिलाए। 

मीठे बेर के साथ एक विशेष प्रकार का पौधा भी लाए हैं, जो केवल शिवनारायण में ही पाया जाता है। पेड़ की पत्तियां कटोरे के आकार की होती हैं। मान्यता है कि माता शबरी ने भगवान राम को इन्हीं कटोरेनुमा पत्तों में बेर खिलाए थे। 


 
शिवनारायण से आए दल ने श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट से अपील की है कि इस तरह के पौधे को अयोध्या में लगाया जाए। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रभु श्रीराम के भोग के लिए हैदराबाद से 1265 किलो का लड्डू भी पहुंचा है। इन लड्डुओं को तैयार करने वाले श्री राम कैटरिंग सर्विसेज के एन नागभूषणम रेड्डी कहते हैं कि भगवान ने मेरे व्यवसाय और मेरे परिवार को आशीर्वाद दिया है। मैंने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक मैं जीवित हूं, प्रत्येक दिन एक किलो लड्डू बनाऊंगा। मैं फूड सर्टिफिकेट भी लेकर आया हूं। ये लड्डू एक महीने तक चल सकता है। इस खास लड्डू को 25 लोगों ने 3 दिन तक तैयार किए।

Web Title: Before Ram Mandir Celebration teacher dance with children in Nagpur school

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे