Cyclone Biparjoy की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से यूएई के अंतरिक्ष यात्री ने कैप्चर की हैरान करने वाली तस्वीरें, देखें

By विनीत कुमार | Published: June 15, 2023 10:40 AM2023-06-15T10:40:05+5:302023-06-15T10:44:07+5:30

भारतीय तट की ओर बढ़ रहे चक्रवात बिपरजॉय की कुछ तस्वीरें एक अंतरिक्ष यात्री ने ट्वीट किया है। इन तस्वीरों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से खींचा गया है।

Astronaut Captures Cyclone Biparjoy From Space Station, watch photos | Cyclone Biparjoy की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से यूएई के अंतरिक्ष यात्री ने कैप्चर की हैरान करने वाली तस्वीरें, देखें

अंतरिक्ष से खींची गई चक्रवात बिपरजॉय की तस्वीर (फोटो- ट्विटर, @Astro_Alneyadi)

नई दिल्ली: चक्रवात बिपरजॉय जैसे-जैसे लैंडफॉल के लिए भारत और पाकिस्तान के तटों के करीब आ रहा है, इससे होने वाले नुकसान को लेकर आशंकाएं भी बढ़ती जा रही हैं। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से एक अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष से इस बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान की कुछ हैरान करने वाली तस्वीरें साझा की है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल नेयादी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अरब सागर के ऊपर 'चक्रवात बिपारजॉय' की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं।

अल नेयादी ने लिखा, 'जैसा कि मेरे पिछले वीडियो में वादा किया गया था, अरब सागर के ऊपर बन रहे चक्रवात बिपारजॉय की कुछ तस्वीरें यहां हैं, जिन्हें मैंने दो दिनों में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से क्लिक किया है।'

दरअसल दो दिन पहले, अल नेयादी ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें अरब सागर के ऊपर विशाल तूफान का निर्माण दिखाया गया था, जो भारतीय तट की ओर बढ़ रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'मेरे द्वारा कैप्चर किए गए इन दृश्यों में अरब सागर के ऊपर एक उष्णकटिबंधीय चक्रवात को देखें। आईएसएस कई प्राकृतिक घटनाओं पर एक अनूठा दृष्टिकोण प्रदान करता है, जो मौसम की निगरानी में पृथ्वी पर विशेषज्ञों की सहायता कर सकता है। सभी सुरक्षित रहें!'

बता दें कि चक्रवात के गुरुवार शाम तक गुजरात तट से टकराने और क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों से 74,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है। 

प्रशासन ने कच्छ जिले में समुद्र तट से शून्य से 10 किलोमीटर के बीच स्थित लगभग 120 गांवों के लोगों को सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बिपरजॉय के अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ एक ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान (वीएससीएस)’ के रूप में जखौ बंदरगाह के पास टकराने का अनुमान है।

 

Web Title: Astronaut Captures Cyclone Biparjoy From Space Station, watch photos

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे