बाइक सवार के पीछे पड़ा गैंडा, दौड़ा-दौड़ाकर ले ली जान; भयावह वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Published: September 30, 2024 03:55 PM2024-09-30T15:55:20+5:302024-09-30T15:56:45+5:30

Assam Viral Video: असम में पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य के पास एक गैंडे ने एक बाइक सवार का पीछा किया और उसे कुचल कर मार डाला, जो इस क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष को उजागर करता है।

assam bike rider Death By Rhino In Pobitora Wildlife Sanctuary video viral | बाइक सवार के पीछे पड़ा गैंडा, दौड़ा-दौड़ाकर ले ली जान; भयावह वीडियो वायरल

बाइक सवार के पीछे पड़ा गैंडा, दौड़ा-दौड़ाकर ले ली जान; भयावह वीडियो वायरल

Assam Viral Video: असम में गैंडे का कहर देखने को मिला है, जहां एक बाइक सवार की जान गैंडे के कारण चली गई। मोरीगांव जिले के पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य के पास हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक सड़क पर बाइक गुजर रही है लेकिन तभी गैंडा वहां आ जाता है। गैंडा बाइक सवार को देखते ही उसके पीछे भागता है और शख्स जान बचाने के लिए बाइक से उतर कर भागने लगता है। हालांकि, गैंडा उसका पीछा करता है और उसे कुचल देता है।

पीड़ित की पहचान कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले के 37 वर्षीय सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है, जब गैंडा अभयारण्य से निकला तो वह अपनी मोटरसाइकिल चला रहा था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि गैंडे द्वारा पीछा किए जाने पर एक व्यक्ति अपनी बाइक छोड़कर खुले मैदान में भाग जाता है। स्थानीय निवासियों ने जानवर को डराने के लिए चिल्लाए। हुसैन को बाद में सिर पर गंभीर चोटों के साथ खेत में पाया गया।

एक वन अधिकारी ने बताया, "गैंडा वन्यजीव अभयारण्य से बाहर आया था। हम घटना की जांच कर रहे हैं।" गौरतलब है कि गैंडे का वजन 2,800 किलोग्राम तक हो सकता है और यह 55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ सकता है।

असम की राजधानी गुवाहाटी के पास स्थित पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य भारत में एक सींग वाले गैंडों के सबसे अधिक घनत्व के लिए जाना जाता है। विश्व राइनो दिवस पर जारी किए गए हालिया आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक सींग वाले गैंडों की आबादी पिछले चार दशकों में लगभग तीन गुना बढ़ गई है, जो लगभग 1,500 से बढ़कर 4,000 से अधिक हो गई है।

तीन एशियाई प्रजातियों में सबसे बड़े वयस्क भारतीय गैंडे लगभग 50 साल तक जीवित रह सकते हैं। असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान दुनिया के लगभग 80 प्रतिशत एक सींग वाले गैंडों का घर है।

Web Title: assam bike rider Death By Rhino In Pobitora Wildlife Sanctuary video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे