किसान ने धान से खेत में बना डाली भगवान विष्णु की छवि, आषाढ़ी एकादशी के दिन दिखा भक्ति का अनूठा रूप; वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: July 17, 2024 10:38 IST2024-07-17T10:38:33+5:302024-07-17T10:38:45+5:30

Ashadhi Ekadashi 2024 Viral Video:आषाढ़ी एकादशी एक शुभ त्योहार है जो हर साल मनाया जाता है। इस वर्ष, हम बुधवार, 17 जुलाई, 2024 को आषाढ़ी एकादशी 2024 मना रहे हैं।

Ashadhi Ekadashi 2024 Viral Video 120 Foot Image of Lord Vitthal Made in Paddy Field by Farmer in Pune Mulshi Village video viral | किसान ने धान से खेत में बना डाली भगवान विष्णु की छवि, आषाढ़ी एकादशी के दिन दिखा भक्ति का अनूठा रूप; वीडियो वायरल

किसान ने धान से खेत में बना डाली भगवान विष्णु की छवि, आषाढ़ी एकादशी के दिन दिखा भक्ति का अनूठा रूप; वीडियो वायरल

Ashadhi Ekadashi 2024 Viral Video: भारत में हर पर्व-त्योहार का बेहद खास महत्व है। सर्वधर्म वाले देश में लोग हर त्योहार को हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाते हैं। आज, 17 जुलाई को हिंदू धर्म को मनाने वाले लोग आषाढ़ी एकादशी का पर्व मना रहे हैं। जिसके उपलक्ष्य में लोग भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और उपवास रखते हैं। इस शुभ त्योहार के मौके पर देश से जहां भक्ति की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही है वहीं, पुणे से एक आनोखा वीडियो सामने आया है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। भगवान विष्णु के प्रति गहरी अस्था जताते हुए पुणे के किसान ने अपने खेत में ही भगवान विट्ठल की बड़ी प्रतिमा बना डाली। 

करीब 120 फुट की छवि किसान ने महज धान की फसल से बनाई। खेत में बनाई गई छवि का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छवि इतनी विशाल है कि उसे ड्रोन से कैप्चर किया गया है। वीडियो में पूरे खेत में मिट्टी है और सिर्फ धान से हरी हरी रंग की भगवान विष्णु की प्रतिमा बनी है। इस छवि को देखने के लिए लोग भी जमा हो रहे हैं जो भगवान की खेत में ही पूजा-अर्चना कर रहे हैं। गौरतलब है कि किसान जो एक इंजीनियर भी है, ने भगवान विट्ठल की 120 फुट लंबी एक आश्चर्यजनक छवि बनाई है। यह कोई साधारण छवि नहीं है। भगवान विट्ठल की छवि पुणे के मुलशी गाँव में एक धान के खेत में बनाई गई है। 

बता दें कि इस वर्ष, हम आषाढ़ी एकादशी 2024 बुधवार, 17 जुलाई 2024 को मना रहे हैं। इस दिन, भगवान विष्णु के भक्त उपवास करते हैं और परमात्मा से आशीर्वाद पाने के लिए प्रार्थना करते हैं। यह दिन विशेष रूप से वैष्णवों के लिए महत्वपूर्ण है, जो भगवान विष्णु के अनुयायी हैं। 

Web Title: Ashadhi Ekadashi 2024 Viral Video 120 Foot Image of Lord Vitthal Made in Paddy Field by Farmer in Pune Mulshi Village video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे