'मैं जिंदा हूं और सलामत हूं', बस ये बात घर वालों को बताने के लिए ATM से 100 रुपये निकालता है ये सेना का जवान

By पल्लवी कुमारी | Published: October 7, 2019 09:46 AM2019-10-07T09:46:59+5:302019-10-07T09:46:59+5:30

फेसबुक पोस्ट में सेना के जवान का नाम और पहचान नहीं बताया गया है। लेकिन पोस्ट के साथ तस्वीर शेयर की गई है। फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है कि वह ऐसा पिछले चार हफ्तों से कर रहा है।

army withdraw 100 rs daily atm for send a message to his family that he alive | 'मैं जिंदा हूं और सलामत हूं', बस ये बात घर वालों को बताने के लिए ATM से 100 रुपये निकालता है ये सेना का जवान

तस्वीर स्त्रोत- सोशल मीडिया फेसबुक

Highlightsजवान जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 लगने के बाद से एटीएम से 100 रुपये निकाल रहा है।जवान को लेकर लिखा गया फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

जम्मू-कश्मीर में तैनात एक सेना का जवान हर दिन एटीएम से 100 रुपये निकलता है, ताकि उसके घरवालों को पता चल जाए कि वो जिंदा है। अपनी सलामती की खबर पहुंचाने के लिए जम्मू-कश्मीर बारामुला के पास एटीएम से हर दिन  100 रुपये निकलता है। ऐसा ये जवान जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 लगने के बाद से कर रहा है। इस जवान को लेकर लिखा गया फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

हालांकि वायरल फेसबुक पोस्ट का दावा सच है गलत इसकी फिलहाल कोई पुष्टी नहीं हुई है। इसे सबसे पहले फेसबुक यूजर नीतिश पाठक के पेज पर पोस्ट की गई थी। जिसके बाद इसे आर्मी के फैन्स पेज ने भी शेयर किया था। 

वायरल हो रहे है फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है,''आर्मी के एक जवान की तैनाती कश्‍मीर के बारामुला में है। जवान हर दिन ख्‍वाजा बाग इलाके में एटीएम से 100 रुपये निकलता है। वह उस नोट को बड़े करीने से अपने वॉलेट में डालता है और चुपचाप वहां से चला जाता है। अगले दिन फिर 100 रुपये निकालने के लिए लाइन में खड़ा नजर आता है।''

फेसबुक पोस्ट में सेना के जवान का नाम और पहचान नहीं बताया गया है। लेकिन पोस्ट के साथ तस्वीर शेयर की गई है। फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है कि वह ऐसा पिछले चार हफ्तों से कर रहा है। फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया है कि इस जवान के बैंक में इसकी पत्नी का नंबर दिया हुआ है, जिससे जब भी ये पैसे निकलता है तो इसकी पत्नी को मैसेज मिल जाता है। जिससे उसके घरवालों को इस बात का अंदाजा हो जाता है कि वह वहां ठीक है। 

Web Title: army withdraw 100 rs daily atm for send a message to his family that he alive

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे