अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी को कहा- 'कितना बकवास करते हो सर जी', प्रधानमंत्री की आलोचना सुन लोगों ने लगाई क्लास

By पल्लवी कुमारी | Published: January 4, 2020 05:34 PM2020-01-04T17:34:36+5:302020-01-04T17:34:36+5:30

अनुराग कश्यप पिछले महीने दिसंबर से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के दौरान से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सीएए, एनआरसी को लेकर आए दिन वह एक पीएम मोदी और बीजेपी विरोधी ट्वीट करते हैं।

Anurag Kashyap said pm modi speaking nonsense stay silent twitter trolled director | अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी को कहा- 'कितना बकवास करते हो सर जी', प्रधानमंत्री की आलोचना सुन लोगों ने लगाई क्लास

अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी को कहा- 'कितना बकवास करते हो सर जी', प्रधानमंत्री की आलोचना सुन लोगों ने लगाई क्लास

Highlightsअनुराग आए दिन अपना पक्ष राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर रखते रहते हैं।देश में पिछले कई दिनों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर CAA और NRC के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ खुलकर बोल कर रहे हैं । इसी बीच उन्होंने पीएम मोदी को लेकर ऐसा ट्वीट किया है, जिसपर वह ट्रोल हो गए हैं। अनुराग कश्यप ने पीएमो इंडिया के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ''कितना बकवास करते हो सर जी। कुछ भी बोलते हो, जो बोलते हो खुद कभी सुनते हो? ना तो युवा को सुनते हो, बहन बेटियों को तो भाजपा के ही आपके ही परम दोस्तों ने खत्म कर रखा है, गरीब, वंचित,पीड़ित, दलित तो आपको दिखते ही नहीं ,आदिवासियों पर तो अदानी चढ़ के बैठा है। बकवास छोड़ो।'' इस ट्वीट के नीचे लोगों ने प्रतिक्रिया देकर अनुराग कश्यप की जमकर आलोचना की है। 

अनुराग कश्यप ने एक ओर ट्वीट कर कहा, 'लोगों को अभी दिखता है कि आप सिर्फ बकवास करते हो। आप को तो हवा भी नहीं कि क्या हो रहा है। चमचों से बच के जरा और फालतू बकवास से अच्छा है शांत रहो।'

अनुराग ने पीएम मोदी के किस ट्वीट पर दी है ये प्रतिक्रिया

अनुराग कश्यप ने पीएमो इंडिया द्वारा 2 जनवरी 2020 को किए गए ट्वीट पर 'बकवास करने' वाली प्रतिक्रिया दी है। पीएमो इंडिया की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा था, ''ये आकांक्षा नए भारत की है। ये आकांक्षा युवा सपनों की है। ये आकांक्षा देश की बहनों-बेटियों की है। ये आकांक्षा देश के गरीब, दलित, वंचित, पीड़ित, पिछड़े, आदिवासियों की है। ये आकांक्षा क्या है? भारत को समृद्ध, सक्षम और सर्वहितकारी विश्वशक्ति के रूप में देखने की है: पीएम नरेंद्र मोदी''

अनुराग कश्यप को ट्रोलर्स ने क्या दिया जवाब 

देश में पिछले कई दिनों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

Web Title: Anurag Kashyap said pm modi speaking nonsense stay silent twitter trolled director

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे