VIDEO: आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया रात के अंधेरे मे घूम रहे बाघ , वीडियो हुआ वायरल

By वैशाली कुमारी | Published: August 23, 2021 09:16 PM2021-08-23T21:16:07+5:302021-08-23T21:31:07+5:30

वीडियो को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है और लिखा, "तो हमारी XUV हाईवे  पर इकलौती बिग कैट नहीं है। उन्होंने ट्विटर पर इस वीडियो को साझा किया जो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है। 

Anand Mahindra shared the video of the tiger on twitter | VIDEO: आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया रात के अंधेरे मे घूम रहे बाघ , वीडियो हुआ वायरल

आनंद महिंद्रा

Highlightsवीडियो को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है वीडियो में लिखा है 19 अगस्त को पंचगनी महाबलेश्वर रोड पर देखे गए बाघ

सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो बाघ रात के अंधेरे में हाईवे पर घूमते नजर आ रहे हैं। इस दुर्लभ पल को वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि बाघ सड़क पर इधर उधर घूम रहे हैं तभी एक बाघ सड़क किनारे खड़ी बाइक को सूंघने लगता है। इस घटना के थोड़ी देर बाद ही दोनों बाघ जंगल में लौट जाते हैं।

वीडियो को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है और लिखा, "तो हमारी XUV हाईवे  पर इकलौती बिग कैट नहीं है। उन्होंने ट्विटर पर इस वीडियो को साझा किया जो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है। 

वीडियो 22 अगस्त को शेयर किया गया जिसके बाद इसको 13 हजार लाइक और 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो शेयर होने के बाद इसके ऊपर कुछ रोचक कॉमेंट्स भी हुए। कुछ ने कहा कि अब तो जंगल का राजा भी तेल के दाम सुनकर वापस लौट गया।

एक यूजर राहुल ने कहा कि शेर आया तेल का भाव सूंघकर वापस चला गया, यूजर सुनीता कहती हैं कि आनंद सर संभाल के।

वीडियो पुराना है?

वहीं आकाश पोडे ने इस वीडिये पर कमेंट कर के कहा, सर ये वीडियो क्लिप तदोबा का है। वहीं सीए सुशील जैन ने कहा सर ये वीडियो पुराना है और मैंने इसे पिछले साल देखा था।

 

Xuv का प्रोमोशन कर रहे आनंद

एक यूजर ग्रिटी गर्ल ने कहा ग्रेट सर, आप अपनी हर एक स्टोरी के साथ अपनी आगामी एक्सयूवी का प्रोमोशन कर रहे हैं।

वीडियो में लिखा है 19 अगस्त को पंचगनी महाबलेश्वर रोड पर देखे गए बाघ। क्लिप में दो बाघ सड़क पर चहलकदमी करते देखे जा सकते हैं। एक बाघ सड़क किनारे खड़ी बाइक के पास आता है और उसे सूंघकर वापस मूड जाता है। वहां मौजूद लोग इस पूरे घटना को अपने कैमरे ने कैद कर रहे होते हैं। कुछ सेकंड्स इधर उधर करने के बाद दोनों बाघ जंगल की तरफ मुड़ जाते हैं।

Web Title: Anand Mahindra shared the video of the tiger on twitter

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे