'भैंस की आंख' से अमेजन एक बार फिर चर्चा में, इंटरनेट की दुनिया हुई कनफ्यूज

By रजनीश | Published: June 7, 2019 01:11 PM2019-06-07T13:11:39+5:302019-06-07T13:11:39+5:30

अमेजन पहले भी हिंदू देवी-देवताओं की फोटोज वाले और भारतीय झंडे तिरंगे जैसा डोरमेट (पायदान) बेचने को लेकर चर्चा में आ चुका है।

Amazon is selling footwear by a brand called Bhains Ki Ankh | 'भैंस की आंख' से अमेजन एक बार फिर चर्चा में, इंटरनेट की दुनिया हुई कनफ्यूज

ब्रांड के नाम और प्रॉडक्ट से लोग कनफ्यूज हो रहे हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन एक बार फिर एक अनोखे प्रॉडक्ट को लेकर चर्चा में है। इस बार अमेजन भैंस की आंख नाम के एक स्लीपर को लेकर चर्चा में है। आपने बिल्कुल सही पढ़ा है...

इस बात का सबूत भी आपको बहुत ही आसानी से मिल सकता है। इसके लिए आपको अमेजन के सर्च बार पर जाकर सिर्फ भैंस (Bhains) लिखना है और आपको सजेस्ट करने लगेगा 'भैंस की आंख स्लीपर।'  इसके ब्रांड के नाम और प्रॉडक्ट को लेकर लोग कनफ्यूज हो जा रहे हैं। 

इस ब्रांड द्वारा बनाए गए स्लीपर की कीमत काफी अफोर्डेबल रखी गई है। प्रत्येक स्लीपर की कीमत लगभग 299 रुपये जोड़ी है। भैंस की आंख स्लीपर की अमेजन पर दी गई डिटेल में बताया गया है कि विशेष रूप से यह स्लीपर सर्दियों के लिए बनाई गई है। इसके अलावा इनका इस्तेमाल घर की फर्श पर चलने के लिए भी कर सकते हैं।

अगर आप भैंस की आंख के प्रॉडक्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो वह आपके पैसे भी वापस करेंगे। इसके अधिकतर स्लीपर फर के इस्तेमाल से बने हैं। लोगों ने भैंस की आंख के प्रॉडक्ट के बारे में कॉमेंट भी किया है कि फुटवियर अच्छे और आरामदायक हैं। 

Web Title: Amazon is selling footwear by a brand called Bhains Ki Ankh

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Amazonअमेजन