जन्मदिन पर रेस्त्रा में लड़के ने खाया ऐसा खाना कि बाहर निकलते ही हो गई मौत

By पल्लवी कुमारी | Published: September 16, 2019 04:25 PM2019-09-16T16:25:59+5:302019-09-16T16:25:59+5:30

साउथवार्क कोरोनर कोर्ट में कहा गया है कि कैरी ओवेन ने रेस्त्रां में जाते ही वहां के स्टाफ को बता दिया था कि उसे दूध से बनी चीजों से एलर्जी है फिर भी उसे छाछ से मेरीनेट किया गया खाना सर्व किया गया था।

Allergic teenager died after eating burger despite telling staff Byron burger on birthday | जन्मदिन पर रेस्त्रा में लड़के ने खाया ऐसा खाना कि बाहर निकलते ही हो गई मौत

जन्मदिन पर रेस्त्रा में लड़के ने खाया ऐसा खाना कि बाहर निकलते ही हो गई मौत

Highlights 22 अप्रैल 2017 कैरी ओवेन ब्रिटिश बर्गर चेन बायरोन में गया था। रेस्त्रां से बाहर निकलते ही कैरी ओवेन गिर गया था, जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी।

लंदन में एक 18 वर्षीय लड़के की उसके जन्मदिन के दिन ही मौत हो गई। वो भी रेस्त्रां से खाना खाकर बाहर निकलते हुये। लंदन के रहने वाले 18 साल के ओवेन कैरी अपना 18वां जन्म दिन मनाने के लिए ब्रिटिश बर्गर चेन बायरोन में गये थे। ये घटना 22 अप्रैल 2017 की है। कोर्ट में इस मामले में  पिछले शुक्रवार 13 सितंबर 2019 को सुनवाई हुई, तब ओवन कैरी के परिवार को उसके मौत के कारणों का पता चल पाया है। 

असल में 22 अप्रैल 2017 को ओवेन कैरी ब्रिटिश बर्गर चेन बायरोन में गया। वहां जाते ही उसने बताया कि उसे दूध से बचे चीजों से बहुत एलर्जी है। लेकिन रेस्त्रां वालों ने उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया। खाने में ओवेन ने अपने लिए ग्रिल चिकन की रैसिपी ऑर्डर की।

इसके बावजूद रेस्‍त्रां ने जो बर्गर सर्व किया वो छाछ से मेरीनेट किया गया था। जैसे ही ओवेन कैसी ने बर्गर खाना शुरू किया तो आधे खाने के बाद ही उसे एलर्जी महसूस होने लगी। पेंट में ऐंठन और उसके होंठ कांपने लगे। जिसके बाद वह जैसे ही रेस्त्रां से बाहर निकला वह वहां गिर गया। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सीएनएन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, साउथवार्क कोरोनर कोर्ट में कहा गया है कि ओवेन ने रेस्त्रां में जाते ही वहां के स्टाफ को बता दिया था कि उसे दूध से बनी चीजों से एलर्जी है। लेकिन ओवेन को इस बात का भरोसा दिलाया गया कि उसे जो भी खाना सर्व किया गया है वो पूरी तरह सुरक्षित है। ओवेन को इस बात का बिल्कुल कोई अंदाजा नहीं था उसके खाने को छाछ से मेरीनेट किया गया। 

ओवेन के परिवार के वकील क्‍लोडेग ब्रेडली ने सीएनएन को बताया कि इस जांच में सामने आया कि मैन्‍यु में एलर्जी से संबंधित जानकारी सबसे नीचे वाले हिस्‍से में बहुत ही छोटे फॉन्‍ट में प्रिंट थी। ये प्रिंट भी काली स्‍याही में रॉयल ब्‍लू पेज पर था, जिसे आसानी से पढ़ा नहीं जा सकता। 

ओवेन के परिवार के मुताबि, 'उसकी मौत और इस कानूनी जांच के बाद अब लंदन के रेस्‍त्रां को इस बात की जांत की जाएगी कि वह अपने यहां खाने में क्‍या एलर्जिक है, इसके बारे में पूरी डीटेल में लिखें।'

Web Title: Allergic teenager died after eating burger despite telling staff Byron burger on birthday

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे