राम मंदिर के लिए अलीगढ़ के ताला कारीगर ने हाथों से बनाया 400 किलो का ताला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 7, 2023 09:24 AM2023-08-07T09:24:29+5:302023-08-07T09:30:24+5:30

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए अलीगढ़ के एक ताला व्यवसायी ने अपने हाथों से 400 किलो वजनी ताला बनाया है।

Aligarh's locksmith made 400 kg lock by hand for Ayodhya's Ram temple | राम मंदिर के लिए अलीगढ़ के ताला कारीगर ने हाथों से बनाया 400 किलो का ताला

राम मंदिर के लिए अलीगढ़ के ताला कारीगर ने हाथों से बनाया 400 किलो का ताला

Highlightsअयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए अलीगढ़ के ताला व्यवसायी ने 400 किलो वजनी ताला बनाया हैताला कारोबारी ने सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह ताला नहीं रामलला के चरणों में उसकी भक्ति हैं400 किलोग्राम वजनी ताला लगभग 10 फीट ऊंचा, 4.6 फीट चौड़ा और 9.5 इंच मोटा है

आगरा: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए अलीगढ़ के एक ताला व्यवसायी ने अपने हाथों से 400 किलो वजनी ताला बनाया है। ताला कारोबार के लिए प्रसिद्ध अलीगढ़ के रहने वाले 66 साल के ताला कारोबारी ने सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि वो इस ताले के माध्यम से रामलला के चरणों में अपनी भक्ति प्रदर्शित कर रहे हैं।

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार ताला बनाने वाले सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित उनका ताला दुनिया का सबसे बड़ा हस्तनिर्मित ताला है। बकौल शर्मा 400 किलोग्राम वजनी यह ताला लगभग 10 फीट ऊंचा, 4.6 फीट चौड़ा और 9.5 इंच मोटा है।

सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस ताले को बनाने में लगभग 2 लाख रुपये खर्च किया है और इस ताले में प्रभु श्री राम की तस्वीर लगाई  है। इतने बड़े ताले को बनाने के बाद अब सत्य प्रकाश शर्मा की इच्छा है कि वो इसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अपनी ओर से समर्पित करें, ताकि उनके ताले को रामलला के बन रहे भव्य मंदिर परिसर में रखा जा सके।

अलीगढ़ के नौरंगाबाद कॉलोनी स्थित अपने घर में ताले का कारखाना चलाने वाले सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा, “मैं बचपन से ही ताले बना रहा हूं। यह मेरा पुश्तैनी काम है। एक दिन मुझे विचार आया कि क्यों न मैं रामलला के भव्य मंदिर के लिए एक विशाल ताला बनाऊं। काफी सोच-विचार के बाद मैंने तय किया कि मैं यह काम जरूरी करूंगा।”

सत्य प्रकाश शर्मा फिलहाल अपने बनाये ताले में आखिरी चरण के छोटे-मोटे बदलाव और अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, "मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में हूं, जो स्टील और पीतल की खरीद में योगदान दे सके।" इस बीच उन्होंने अपने घर के बाहर गली में राम मंदिर के लिए बन रहे ताले को लगा दिया है और उन्हें अब उस दिन का इंतजार है, जब वो यह ताला रामलला को समर्पित करेंगे।

Web Title: Aligarh's locksmith made 400 kg lock by hand for Ayodhya's Ram temple

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे