"वचन देती हूं... धोखा नहीं दूंगी", एसडीएम ज्योति मौर्य प्रकरण के बाद राजस्थान में पति-पत्नी के बीच का करार हुआ वायरल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 9, 2023 02:06 PM2023-07-09T14:06:02+5:302023-07-09T14:15:55+5:30

यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य के विवादित प्रकरण के बाद सोशल मीडिया पर राजस्थान की महिला और उसके पति का कथित हलफनामा वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पति को आश्वस्त कर रही है कि वह अधिकारी बनने के बाद उसे धोखा नहीं देगी।

After the Jyoti Maurya episode, "I promise... I will not betray", the agreement between husband and wife in Rajasthan went viral | "वचन देती हूं... धोखा नहीं दूंगी", एसडीएम ज्योति मौर्य प्रकरण के बाद राजस्थान में पति-पत्नी के बीच का करार हुआ वायरल

"वचन देती हूं... धोखा नहीं दूंगी", एसडीएम ज्योति मौर्य प्रकरण के बाद राजस्थान में पति-पत्नी के बीच का करार हुआ वायरल

Highlightsज्योति मौर्य विवाद के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पति-पत्नी का समझौते का एग्रीमेंटकथित वायरल एग्रीमेंट में पत्नी पति से वादा कर रही है कि अधिकारी बनने के बाद धोखा नहीं देगीपत्नी एग्रीमेंट में कहती है कि अगर ऐसा हुआ तो वह पति और उसके परिवार को 1 करोड़ रुपया देगी

दिल्ली:PCS Jyoti Maurya-उत्तर प्रदेश के बरेली में एसडीएम पद पर तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के कथित पति आलोक मौर्या से चल रहे पारिवारिक विवाद में सोशल मीडिया में तरह-तरह से मीम्स और वाद-विवाद चल रहे हैं। पीसीएस अफसर ज्योति के पति आलोक ने उन पर धोखा देने और कथिततौर पर होमगार्ड के कमांडेंट मनीष दुबे के साथ नजदीकियों को लेकर तरह-तरह के आरोप लगाये हैं।

यह प्रकरण न केवल यूपी बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इस संबंध में राजस्थान की महिला और उसके पति के बीच हुआ एग्रीमेंट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पति को आश्वस्त कर रही है कि वह उसे धोखा नहीं देगी। पति-पत्नी के बीच 500 रुपए का स्टाम्प पेपर पर तैयार हुए कथित मसौदे में महिला द्वारा कहा गया है कि वह जयपुर में रहकर राजस्थान प्राशासनिक सेवा की तैयारी कर रही है और परीक्षा में सफल होने पर अपने पति को धोखा न देने की शपथ लेती है।

कथित शपथ पत्र में लिखा है, "अगर मैं कभी भी, कितने भी दिनों में कर्मचारी बन जाती हूं तो अपने पति को धोखा नहीं दूंगी। लेकिन फिर भी अगर ऐसा करने की मेरी मजबूरी हुई तो मुझे मेरे पद से निलंबित कर दिया जाना चाहिए और मैं खुद भी मेरे पति और उनके परिवार को एक करोड़ रुपए का जुर्माना दूंगी।"

मालूम हो कि एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य द्वारा पत्नी के खिलाफ कथित तौर से एक अन्य अधिकारी से नजदीकि बढ़ाने और उनकी हत्या की साजिश का आरोप लगाये जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। सफाईकर्मी आलोक मौर्य और पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्य का पारिवारिक विवाद समाचार की सुर्खियों में है।

आरोप है कि आलोक ने ज्योति मौर्य को पढ़ा-लिखाया और जब वो साल 2015 में पीसीएस बन गईं तो कुछ सालों के बाद उनकी नजदीकी महोबा में तैनात तत्कालीन होमगार्ड के कमांडेंट मनीष दुबे के साथ हो गई। वहीं आलोक के आरोप पर उत्तर प्रदेश शासन इस पूरे प्रकरण की जांच करवा रहा है। एसडीएम ज्योति मौर्य ने आलोक के साथ तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है लेकिन फिलहाल यह मामला कोर्ट के समक्ष विचाराधीन है।

नोट: लोकमत समाचार उपरोक्त हलफनामे की पुष्टि नहीं करता है। यह हलफनामा सोशल मीडिया में वायरल है।

Web Title: After the Jyoti Maurya episode, "I promise... I will not betray", the agreement between husband and wife in Rajasthan went viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे