लाइव न्यूज़ :

जमानत मिलते ही ट्रेंड में आए डीके शिवकुमार, यूजर ने कहा- 'सिर्फ यही एक कांग्रेस नेता अमित शाह को दे सकता है मात'

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 23, 2019 16:37 IST

प्रवर्तन निदेशालय ने डीके शिवकुमार (57) को धनशोधन मामले में 3 सितंबर 2019 को गिरफ्तार किया था। वह न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देन्यायमूर्ति सुरेश कैत ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को राहत देते हुए कहा कि शिवकुमार के विदेश भागने की आशंका नहीं है। अदालत ने निर्देश दिया कि उन्हें 25 लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानतों पर शिवकुमार को रिहा किया जाए।

कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर धनशोधन मामले में बुधवार (23 अक्टूबर) को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद से ही ट्विटर पर #DKShivakumar ट्रेंड कर रहे हैं। हैशटैग #DKShivakumar के साथ उनके चाहने वाले उनकी तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर ने लिखा है कि कांग्रेस के यही एक मात्र ऐसे नेता हैं, जो बीजेपी को मात दे सकते हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने शिवकुमार (57) को धनशोधन मामले में 3 सितंबर 2019 को गिरफ्तार किया था। वह न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं। 

एक यूजर ने लिखा, अगर कांग्रेस में कोई भी एक ऐसा नेता है जो अमित शाह को मात दे सकता है तो वह हैं डीके शिवकुमार। अमित शाह को भी ये बात पता है इसलिए उन्हें गिरफ्तार करवाया गया था, वह भी झूठे इल्जाम में। 

एक यूजर ने लिखा, डीके शिवकुमार को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष होना चाहिए। 

एक यूजर ने लिखा, शेर बाहर आ गया है शिकार करने। अब मोदी-शाह को पता चेलगा। 

सोशल मीडिया पर एक तबका डीके शिवकुमार की आलोचना भी कर रहा है। 

डीके शिवकुमार को जमानत देकर कोर्ट ने क्या कहा? 

 न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को राहत देते हुए कहा कि शिवकुमार के विदेश भागने की आशंका नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि शिवकुमार सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते क्योंकि दस्तावेज जांच एजेंसियों के पास हैं। साथ ही यह दिखाने के लिए भी कोई सामग्री नहीं है कि उन्होंने गवाहों को प्रभावित किया है। 

अदालत ने निर्देश दिया कि उन्हें 25 लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानतों पर उन्हें रिहा किया जाए। प्रवर्तन निदेशालय ने शिवकुमार (57) को धनशोधन मामले में 3 सितंबर 2019 को गिरफ्तार किया था। वह न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्होंने जमानत नहीं देने के निचली अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। 

शिवकुमार अपनी गिरफ्तारी पर क्या कहा था? 

कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार ने दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा था कि यह मामला राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम है और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं।  ईडी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार, नयी दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के कर्मचारी हनुमंथैया और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था। यह मामला कथित कर चोरी और करोड़ों रुपये के हवाला लेन-देन के आरोप में उनके खिलाफ आयकर विभाग द्वारा पिछले साल बेंगलुरु की एक विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोपपत्र पर आधारित है।

टॅग्स :कांग्रेसअमित शाहभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

ज़रा हटके अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए