हवाई जहाज में पैसेंजर के छींकते ही हड़कंप, सबकुछ छोड़ कॉकपिट से कूद कर भागा पायलट, देखें वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: March 23, 2020 08:11 AM2020-03-23T08:11:42+5:302020-03-23T08:11:42+5:30

जनता कर्फ्यू के दिन यानी रविवार को भारत में 3 लोगों की मौत हो गई। इस तरह से कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 तक पहुंच चुकी है। वहीं इससे संक्रमित लोगों की संख्या 391 तक पहुंच गई है।

After coronavirus scare in flight, AirAsia India pilot exits plane from cockpit see video | हवाई जहाज में पैसेंजर के छींकते ही हड़कंप, सबकुछ छोड़ कॉकपिट से कूद कर भागा पायलट, देखें वीडियो

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsफ्लाइट में यात्रा करने वाले सारे यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई। एयर एशिया ने बताया, अगले दरवाजे को सुरक्षित घोषित किए जाने तक क्रू मेंबर्स ने अपने आप को क्वारंटीन कर लिया।

पुणे: पुणे एयरपोर्ट से एयर एशिया की फ्लाइट I5-732 दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी, तभी कुछ ऐसा हुआ कि विमान में हड़कंप मच गया। असल में सबसे अगली पंक्ति के एक यात्री ने टेकऑफ करने के पहले ही छींकना शुरू कर दिया। इस बात के बारे में जैसी ही कॉकपिट में बैठे पायलट पता चला वह  इमरजेंसी एक्जिट से भाग निकला। ये घटना 20 मार्च की है, जो सोशल मीडिया पर अब ज्यादा चर्चा में आई है। 

धीरे-धीरे पूरा फ्लाइट कराया गया खाली 

पायलट के चले जाने के बाद फ्लाइट के बाकी क्रू मेंबर्स ने प्लेन का पिछला दरवाजा खोला। प्लेन में बैठे सारे यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद सारे यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई। छींकने वाले शख्स के लिए फ्लाइट का अगला दरवाजा खोला गया। 

इस घटना के बारे में एयर एशिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फ्लाइट के सबसे पहले पंक्ति में  बैठे यात्री के कारण 20 मार्च को पुणे-दिल्ली की फ्लाइट में ऐसा मामला सामने आया है। कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता को देखते हुए फ्लाइट रद्द कर दी गई। एहतियात के तौर पर प्लेन को रिमोट बे में खड़ा किया गया है। संदिग्ध यात्री को सामने के गेट से और बाकी यात्रियों के पिछले गेट से निकाला गया.

एयर एशिया ने बताया, अगले दरवाजे को सुरक्षित घोषित किए जाने तक क्रू मेंबर्स ने अपने आप को क्वारंटीन कर लिया। फ्लाइट के कैप्टन ने कॉकपिट से लगे इमरजेंटी एक्जिट से बाहर निकलना उचित समझा। इसके बाद पूरे प्लेन में एंटी इन्फेक्शन छिड़काव किया गया।
 

Web Title: After coronavirus scare in flight, AirAsia India pilot exits plane from cockpit see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे