एयर इंडिया: बिजनेस क्लास के यात्री के परोसे गए खाने में मिला जिंदा कीड़ा, पैसेंजर ने वीडियो किया शेयर तो एयरलाइन ने दी यह प्रतिक्रिया

By आजाद खान | Updated: February 28, 2023 09:57 IST2023-02-28T09:23:29+5:302023-02-28T09:57:00+5:30

आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी में एक एयर इंडिया के यात्री के खाने में पत्थर मिला था। ऐसे में इस घटना का फोटो शेयर कर यात्री ने कहा था कि इस तरह की लापरवाही अस्वीकार्य है।

A live worm was found in the food served to Air India business class passenger shared video | एयर इंडिया: बिजनेस क्लास के यात्री के परोसे गए खाने में मिला जिंदा कीड़ा, पैसेंजर ने वीडियो किया शेयर तो एयरलाइन ने दी यह प्रतिक्रिया

फोटो सोर्स: Twitter @mbj114

Highlightsएयर इंडिया के बिजनेस क्लास में परोसे गए खाना में जिंदा कीड़ा मिला है। यात्री ने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है।इस पर एयर इंडिया ने भी प्रतिक्रिया दी है और कार्रवाई करने की बात कही है।

नई दिल्ली:एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे एक शख्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कथित तौर पर परोसे गए उसके खाने में कीड़ा दिखाई दिया है। इस वीडियो को महावीर जैन नामक यूजर ने पोस्ट किया है जिसने यह दावा किया है कि यात्रा के दौरान उसने खाने में जिंदा कीड़ा पाया है। 

ऐसे में एयर इंडिया ने भी इस पर प्रतिक्रिया दिया है और यात्री से उसकी यात्रा का विवरण भी मांगा है ताकि वह इसके खिलाफ कार्यवाई कर सके। यह पहली बार नहीं है कि ऐसा कुछ हुआ है, इससे पहले भी एयर इंडिया के प्लने में यात्री को परोसे गए खाने में पत्थर मिला था। 

वीडियो में क्या दिखा है

यात्री द्वारा जारी किए गए इस छोटे से वीडियो में यह देखा गया है कि उसने एयर इंडिया द्वारा परोसे गए खाने में कीडे़ को जिंदा रेंगता हुआ देखा है। ऐसे में उसने इस घटना का वीडियो बना लिया है और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिख दिया कि 'ऐसा नहीं लगता कि साफ-सफाई का ध्यान रखा गया था। मेरी फ्लाइट एआई671-मुंबई से चेन्नई थी। सीट 2सी।'

/platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8">

एयर इंडिया ने जताया खेद, कार्रवाई की बात कही

इसके बाद एयर इंडिया द्वारा इस घटने पर प्रतिक्रिया भी दी गई है। ट्वीट कर एयर इंडिया ने लिखा है, 'प्रिय मिस्टर जैन, हमारे साथ उड़ान के दौरान आपके अनुभव को जानकर हमें खेद है। यह सुनने में अच्छा नहीं है। हम प्रक्रिया के हर चरण में स्वच्छता सुनिश्चित करने के उपायों का सख्ती से पालन करते हैं।' क्या आप कृपया अपनी यात्रा की तिथि, और सीट संख्या के साथ उड़ान विवरण डीएम कर सकते हैं? हम इसे फौरन समीक्षा और कार्रवाई के लिए हमारी खानपान टीम के सामने रखेंगे।'

इससे पहले भी हुई है घटना

आपको बता दें कि इससे पहले उसी दिन एक और घटना घटी थी जिसमें शेफ संजीव कपूर ने यह शिकायत की है कि उनको परोसा गया खाना असंतोषजनक है। ऐसे में शेफ द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में यह बताया गया है कि उनको परोसा गया खाना सही नहीं है जिसमें ठंडा चिकन टिक्का, बहुत कम भरा सैंडविच और एक मिठाई के बारे में भी बोला गया है। 

ऐसे में परोसे गए खाने की आलोचना करते हुए शेफ ने कहा है कि क्या वास्तव में भारतीयों को नाश्ते में यही खाना चाहिए? इससे पहले जनवरी में भी एक ऐसी ही घटना घटी थी जिसमें एक यात्री के खाने में पत्थर मिला था जिसे लेकर यात्री ने शिकायत की थी और कहा था कि इस तरह की लापरवाही अस्वीकार्य है। 

Web Title: A live worm was found in the food served to Air India business class passenger shared video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे