VIDEO: 7000 हजार फुट से दादी ने लगाई छलांग, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा
By संदीप दाहिमा | Updated: August 27, 2024 15:09 IST2024-08-27T15:09:23+5:302024-08-27T15:09:23+5:30
102 Year Old Woman Skydiving Watch Video: इंग्लैंड के सफोल्फ की रहने वाली 102 वर्ष की मैनेट बैली ने 7 हजार फीट की ऊंचाई से विमान से कूदकर जन्मदिन का जश्न मनाया है। स्काई डाइव करके 102 साल की मैनेट बैली ने सभी को हैरान कर दिया है।

VIDEO: 7000 हजार फुट से दादी ने लगाई छलांग, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा
102 Year Old Woman Skydiving: जन्मदिन मनाने का ऐसा अनोखा अंदाज शायद ही आपने कहीं देखा हो, इंग्लैंड के सफोल्फ की रहने वाली 102 वर्ष की मैनेट बैली ने 7 हजार फीट की ऊंचाई से विमान से कूदकर जन्मदिन का जश्न मनाया है। स्काई डाइव करके 102 साल की मैनेट बैली ने सभी को हैरान कर दिया है।
A woman, aged 104, passes just mere days after breaking a record for skydiving! 🕊️🙏 pic.twitter.com/DYcAnJVxyw
— DramaAlert (@DramaAlert) October 11, 2023
खबरों की माने तो मैनेट बैली रॉयल नेवल सर्विस की कैडेट रह चुकी हैं और उन्होंने 100वें जन्मदिन पर भी 103 मील प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैक पर स्पोर्ट्स कार दौड़ाई थी, वहीं मैनेट बैली ने स्काई डाइविंग करके 13 हजार डॉलर की राशी जोड़ी है, जिसे वह चैरिटी वर्क के लिए दान करेंगी।