मुंह में छुपाया था 1 किलो सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने धर दबोचा

By वैशाली कुमारी | Published: September 12, 2021 11:22 AM2021-09-12T11:22:19+5:302021-09-12T11:29:26+5:30

आरोपियों ने विचित्र तरीके से सोने को छुपा कर रखा था लेकिन कस्टम अधिकारियों की टीम उसे ढूंढ निकालने में सफल हुई।

1 kg gold was hidden in the mouth, two accused caught in Delhi airport | मुंह में छुपाया था 1 किलो सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने धर दबोचा

सोने की स्मगलिंग करते हुए 2 विदेशी यात्रियों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है।

Highlights तलाशी लेने पर उनके मुंह से 951 ग्राम सोना और एक धातु के चैन बरामद की गई हैकस्टम अधिकारी इस पर और जांच कर रहे हैं गोल्ड की स्मगलिंग का यह अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

सोने की स्मगलिंग करते हुए 2 विदेशी यात्रियों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने विचित्र तरीके से सोने को छुपा कर रखा था लेकिन कस्टम अधिकारियों की टीम उसे ढूंढ निकालने में सफल हुई।

दरअसल यह मामला दिल्ली एयरपोर्ट का है जहां सोने की स्मगलिंग करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों शख्स ने अपने मुंह के अंदर लगभग 1 किलोग्राम सोना छुपा कर रखा था। कस्टम वालों की तलाशी में उनकी चोरी पकड़ी गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुबई से ग्रीन चैनल में आ रहे उज़्बेकिस्तान के दो नागरिकों को इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उनके मुंह से 951 ग्राम सोना और एक धातु के चैन बरामद की गई है। उन्होंने दातों के ऊपर सोना चढ़ाया हुआ था और चैन मुंह में छिपाए हुए रखे थे। सोने को जप्त कर लिया गया है। दिल्ली कस्टम जोन ने बताया कि मामला 28 अगस्त की रात का है। 

कस्टम अधिकारी इस पर और जांच कर रहे हैं गोल्ड की स्मगलिंग का यह अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अतरंगी टिप्पणियां कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा एक छींक में 1 ग्राम सोना बाहर।

Web Title: 1 kg gold was hidden in the mouth, two accused caught in Delhi airport

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे