US President Joe Biden ने तालिबान को धमकी भरे अंदाज में कहा की Taliban ने अगर अमेरिका के खिलाफ कुछ करने की जुर्रत की तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. राष्ट्र के नाम संबोधन में जो बाइडन ने Taliban को चेताया की वह अमेरिका को लेकर किसी भी गलतफहमी में न रहे. Joe Biden ने कहा कि Afghanistan से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का फैसला बिल्कुल सही है.
US President Joe Biden ने तालिबान को चेताया, ‘US के खिलाफ कुछ किया तो भुगतना होगा अंजाम’
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 17, 2021 13:52 IST
Open in App