googleNewsNext

TikTok Ban: America और Australia में Chinese Apps Ban करने पर विचार, चीन के लिए बड़ा झटका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 7, 2020 02:03 PM2020-07-07T14:03:47+5:302020-07-07T14:03:47+5:30

भारत के 59 चायनीज ऐप्स बैन (India Banned Chinese Apps) करने के बाद अब अमेरिका (US) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) भी TikTok समेत कई ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर बैन करने की तैयारी में हैं। ऑस्ट्रेलिया में जहां संसदीय समिति जल्द इस पर अपनी मुहर लगा सकती है, वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी कहा है कि जल्द ही कई चायनीज ऐप्स पर प्रतिबन्ध लगता जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह चीन के लिए बड़ा झटका साबित होगा। माइक पॉम्पिओ ने फॉक्स न्यूज को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप के सामने ये सब नहीं दिखाना चाहता, लेकिन यह (ऐप) कुछ ऐसा है जिसपर हम विचार कर रहे हैं।"

टॅग्स :टिक टोकअमेरिकाऑस्ट्रेलियाTik TokAmericaAustralia