googleNewsNext

परमाणु युद्ध के खतरे के बीच आयोडीन क्यों हो रही खत्म?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 4, 2022 02:34 PM2022-03-04T14:34:25+5:302022-03-04T14:34:52+5:30

जंग के नौंवे दिन रूसी सेना की गोलीबारी से यूरोप के सबसे बड़े जपोजिरिया न्यूक्लियर पॉवर प्लांट में आग लग गई थी. जिस पर Ukraine की State Emergency Services ने कुछ ही घंटों में काबू पा लिया. न्यूक्लियर पॉवर प्लांट निदेशक अलेक्जेंडर स्टारुख ने भी कहा कि प्लांट फिलहाल सुरक्षित है लेकिन रूसी सेना ने गोलीबारी के बाद एडमिन और कंट्रोल बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया है. हमले के बाद प्लांट के आप-पास रेडिएशन लेवल भी नॉर्मल मिला है.

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादरूसRussia-Ukraine crisisRussiaUS