googleNewsNext

कोबी ब्रायंट के हैलीकॉप्टर क्रैश से पहले पायलट को क्यों नहीं मिली 'वो' मदद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 28, 2020 04:49 PM2020-01-28T16:49:28+5:302020-01-28T16:49:28+5:30

लॉस एंजिलिस के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के पायलट ने एअर ट्रैफिक कंट्रोलर को अपने आखिरी रेडियो संदेश में बताया कि वह बादलों की एक मोटी परत से बचने के लिए हेलीकॉप्टर को और ऊंचाई पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.. इसके तुरंत बाद हेलीकॉप्टर नीचे गिरने लगा और एक पहाड़ी से टकरा गया.. राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड एनटीएसबी की जेनिफर होमेंडी ने कहती हैं  कि रेडार से पता चला है कि रविवार सुबह हेलीकॉप्टर गिरने से पहले 2,300 फीट तक की ऊंचाई पर चला गया था और उसका मलबा 1,085 फीट पर मिला है..एनटीएसबी जांचकर्ता सबूत जुटाने के लिए सोमवार को कैलाबासास में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे.. होमेन्डी ने बताया कि हेलीकॉप्टर का  “मलबा दूर-दूर तक फैला हुआ है..“हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से का एक टुकड़ा पहाड़ी के नीचे पड़ा हुआ है.. बीच का हिस्सा पहाड़ी के दूसरी तरफ है.. और मुख्य रोटर उससे भी 91 मीटर की दूरी पर है. 

कुछ एक्सपर्ट मानते हैं कि कोहरे के चलते पायलट रास्ता भटक गया होगा लेकिन होमेन्डी का कहना है कि जांच टीमें पायलट के इतिहास से लेकर इंजन तक हर चीच की जांच करेंगी..उन्होंने कहा, “हम व्यक्ति, मशीन और वातावरण सब देख रहे हैं और मौसम उसका बस छोटा सा हिस्सा है..पायलट ने दुर्घटना से कुछ मिनट पहले घने कोहरे में उड़ान भरने के लिए विशेष मंजूरी मांगी थी जो उसे मिल भी गई थी.. होमेन्डी ने बताया कि बाद में पायलट ने एअर ट्रैफिक कंट्रोल से विमान को ट्रैक करने वाली रडार सहायता मांगी लेकिन उन्हें बताया गया कि इसके लिए उनका विमान बहुत छोटा है.. चार मिनट बाद, “पायलट ने कहा कि बादल की मोटी परत से बचने के लिए वे विमान को और ऊंचाई पर ले जा रहे हैं..कुछ देर बाद “जब एटीसी ने पायलट से उनकी योजना के बारे में पूछा तो कोई जवाब नहीं मिला.

 एनबीए के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और उनकी 13 साल की बेटी सहित नौ लोगों की रविवार को हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गयी थी..हेलीकॉप्टर में पायलट सहित नौ लोग थे..हेलीकॉप्टर लांस एंजिलिस के  कैलाबासास में धुंध वाले मौसम में सुबह नौ बजकर 47 मिनट पर क्रैश हो गया..अधिक धुंध की वजह से मदद के लिए पुलिस के हेलीकॉप्टर दोपहर बाद तक उड़ान नहीं भर सके थे.. मरने वालों में ब्रायंट की बेटी गियाना भी थी. गियाना ब्रायंट के चार बच्चों में से एक थी.. एनबीए से संन्यास ले चुके 41 साल के ब्रायंट अपनी बेटी के साथ मिलकर एक मैच के लिये जा रहे थे जिसमें गियाना खेलने वाली थी.. 

 

 

 

टॅग्स :हेलीकॉप्टरअमेरिकाखेलhelicopterAmericaSports