googleNewsNext

सबसे अमीर यूट्यूबर: 9 साल के बच्चे ने इस साल कमाए 218 करोड़

By गुणातीत ओझा | Published: December 24, 2020 09:40 PM2020-12-24T21:40:24+5:302020-12-24T21:41:22+5:30

फोर्ब्स मेगजीन की खबर के मुताबिक 9 साल का रेयान काजी यूट्यूब पर इस साल का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला शख्स है। मैग्जीन ने खबर प्रकाशित की है कि रेयान काजी 2020 का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कंटेंट क्रिएटर है।

9 साल की उम्र में ज्यादातर बच्चे खेलने और मस्ती करने में ही व्यस्त रहते हैं। लेकिन इस छोटी सी उम्र में एक बच्चे ने जो कमाल किया है वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है। फोर्ब्स मेगजीन (Forbes Magazine) की खबर के मुताबिक 9 साल का रेयान काजी (Ryan Kaji) यूट्यूब पर इस साल का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला शख्स है। मैग्जीन ने खबर प्रकाशित की है कि रेयान काजी 2020 का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला कंटेंट क्रिएटर (Year's Highest-Paid YouTuber) है। रेयान काजी ने 2020 में अपने यूट्यूब चैनल पर सबसे ज्यादा 29.5 मिलियन डॉलर कमाए हैं यानि करीब 218 करोड़ रुपये की कमाई की है। इससे वह यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेंट क्रिएटर बन गए हैं। बता दें, रेयान के यूट्यूब चैनल का नाम ''रेयान्स वर्ल्ड'' (Ryan's World) है। रेयान काजी, जिनका असली नाम रेयान गुआन है, उन्होंने 2015 में यूट्यूब वीडियो बनाना शुरू किया था जब वह सिर्फ चार साल के थे। रेयान काजी ने इस साल भी दुनिया को अपनी कमाई से चौंका दिया है। रेयान काजी लगातार तीसरे साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यू-ट्यूबर बन गए हैं।

रेयान अपने यूट्यूब चैनल पर साइंस से जुड़े अलग-अलग DIY (डू इट योरसेल्फ) एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। रेयान मार्केट में आने वाले नए खिलौनों का रिव्यू भी करते हैं। इसके साथ ही वो अपनी ऑडियन्स के मनोरंजन के लिए अलग-अलग तरह का नया कंटेंट अपने चैनल पर अपलोड करते रहते हैं। बता दें, रेयान के माता-पिता ने इस चैनल को 2015 में शुरू किया था और अभी इस चैनल को केवल 5 साल ही हुए हैं। चौंका देने वाली बात यह है कि इतने कम समय में ही उनके चैनल के 27.7 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं। वहीं चैनल के कुल व्यूज 43.9 अरब से ज्यादा हो गए हैं।

अब आलम यह है कि तीसरी कक्षा में पढ़ाई कर रहे रेयान अपने माता-पिता के साथ 9 यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उनके कई वीडियो एक अरब से अधिक बार देखे जा चुके हैं। बीते तीन सालों से यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड रेयान ने अपने नाम रखा है। 9 साल की उम्र का यह बच्चा सोशल प्लेटफार्म पर आज एक सफल क्रिएटर हैं।

एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-5 यूट्यूबर

रेयान काजी- 29.5 मिलियन डॉलर (करीब 218 करोड़ रुपये)
मिस्टर बीस्ट (Jimmy Donaldson)- 24 मिलियन डॉलर (करीब 177 करोड़ रुपये)
ड्यूड परफेक्ट- 23 मिलियन डॉलर (करीब 170 करोड़ रुपये)
रेट एंड लिंक (Rhett and Link)- 20 मिलियन डॉलर (करीब 148 करोड़ रुपये)
मार्कीप्यायर- 19.5 मिलियन डॉलर (करीब 144 करोड़ रुपये)

टॅग्स :यू ट्यूबयुट्यूब वीडियोYoutubeYoutube Videos