googleNewsNext

कोरोना का कहरः सउदी अरब ने लोगों के मक्का-मदीना की आमद पर लगाई रोक, जानिए पूरा मामला

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 1, 2020 11:30 AM2020-03-01T11:30:57+5:302020-03-01T11:30:57+5:30

चीन के बाद खाड़ी के अन्य देशों में दस्तक देनेवाले जानलेवा कोरोना वायरस को देखते हुए अब सऊदी अरब ने मक्का-मदीना आनेवाले जायरीन की आमद पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है, जिसकी वजह से कई मुस्लिमों की मक्का एवं मदीना का सफर रद्द हो गया है. बता दें कि हज के अलावा सालभर मुस्लिम मक्का-मदीना जाते हैं. जहां वे एक पखवाड़े में दोनों धार्मिक स्थलों की जियारत करते हैं.

टॅग्स :कोरोना वायरससऊदी अरबCoronavirussaudi Arabia