googleNewsNext

Afghan Army के बचाव में America ने Taliban पर की Air Strike, संकट में समझौता

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 5, 2020 11:43 AM2020-03-05T11:43:29+5:302020-03-05T11:43:29+5:30

तालिबान के साथ अमेरिका का समझौता कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। तालिबान ने मंगलवार देर रात अफगानिस्तान की सैन्य चौकियों पर बमबारी की इसमें 25 अफगान सैनिकों की मौत हो गई। अमेरिका ने अफगान बलों के बचाव में बुधवार को तालिबान के लड़ाकों पर हवाई हमला किया। आतंकवादियों द्वारा किये गए कई खतरनाक हमलों के बाद हिंसा में बढ़ोतरी हुई है जिससे देश की शांति प्रक्रिया पर शुरुआत में ही सवाल खड़े हो गए हैं। आपको बता दें कि इस हवाई हमले की खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा संवाददाताओं को यह बताने के कुछ घंटे बाद आयी कि तालिबान के राजनीतिक प्रमुख के साथ उनकी ‘‘बहुत अच्छी’’ बातचीत हुई है।

टॅग्स :अफगानिस्तानतालिबानअमेरिकाAfghanistanTalibanAmerica