googleNewsNext

Apple ने iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max किया लॉन्च

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: October 14, 2020 03:50 PM2020-10-14T15:50:43+5:302020-10-14T15:50:43+5:30

 

साल 2020 के Apple के मच अवैतेद मोबाइल फोंस यानी iPhone 12 सीरीज को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। Apple ने मंगलवार को डिजिटल इवेंट के जरिए iPhone 12 सीरीज लॉन्च किया। जिसके तहत उसने चार नए मॉडल बाज़ार में उतारे हैं। इतना ही नहीं कोप्मन्य ने इसके इसके अलावा iPhone 12 और iPhone 12 Mini के साथ Apple HomePod Mini को भी लॉन्च किया गया है। इसके saath बाजार में Apple iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 Pro को भी उतार दिया गया है। इस साल के इन iPhones में आपको काफी बदलाव देखने को मिलेगा , इसके अलावा यह फोंस 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करते हैं।

टॅग्स :एप्पल इवेंटआइफोनApple Launch EventiPhone