googleNewsNext

Facebook Australia News Ban: क्यों ऑस्ट्रेलिया और फेसबुक की ठनी ? जानें Cyber Expert Virag Gupta से

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: February 20, 2021 06:58 PM2021-02-20T18:58:38+5:302021-02-20T18:59:02+5:30

ऑस्ट्रेलिया में फेसबुक और सरकार के बीच न्यूज़ बैन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में न्यूज़ देखने और शेयर करने पर रोक लगा दी है. बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियन सरकार अब फेसबुक पर कार्रवाई करने के लिए कानून लड़ाई लड़ने का भी मन बना रही है.फेसबुक का कहना है कि उसने मीडिया लॉ के विरोध में यह कदम उठाया है. दरअसल कानून में फेसबुक और गूगल न्‍यूज जैसी कंपनियों को न्यूज़ दिखाने के लिए भुगतान करने का प्रावधान है. क्या होगा इसका असर जानें Cyber Expert Law Virag Gupta से.

टॅग्स :ऑस्ट्रेलियाफेसबुकAustraliaFacebook