googleNewsNext

Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि आज, जानें पूजा का मुहूर्त और शुभ योग में चार प्रहर की पूजा का महत्व

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: March 11, 2021 07:13 PM2021-03-11T19:13:38+5:302021-03-11T19:14:02+5:30

आज यानी 11 मार्च को पूरे देश में महा शिवरात्रि का पर्व पूरे धूम धाम से मनाया जा रहा है. मान्यतानुसार शिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इस दिन भगवान शिव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है और व्रत उपवास करने का विधान है. मान्यतानुसार महाशिवरात्रि के दिन शुभ काल के दौरान ही भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से पूजा का सम्पूर्ण फल मिलता है. महाशिवरात्रि के दिन रात्रि में चार बार शिव पूजन की परंपरा है और ऐसा माना जाता है कि इस दिन इन चारों पहर पूजन करने से सभी पापों और कष्टों का निवारण होने के साथ ही घर में सुख समृद्धि भी आती है.

टॅग्स :महाशिवरात्रिMaha Shivratri