धनु राशि वालों के लिए बेहतर स्वास्थ्य और संपन्नता से भरा होगा नया सालपरेशानियों से जूझते हुए आप परिजनों के लिए ढाल बनेंगे साल 2021 की शुरुआत काफी सकारात्मक रहेगीजनवरी माह के मध्य से आर्थिक लाभ की संभावनाएं और प्रबल हैंपिछले वर्ष का मानसिक बोझ इस साल समाप्त होगासाल 2020 में जिन लोगों से अहम का टकराव हुआ था, उनके साथ एक बार फिर संबंधों में मधुरता आएगी.आय में वृद्धि होगीधर्म के प्रति श्रद्धाभाव बढ़ सकता है24 मई से यात्रा अधिक रहेंगीसंतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें15 सितंबर के बाद से किसी मित्र के सहयोग से धन लाभ हो सकता है12 अक्तूबर से माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें21 नवंबर से धर्म-कर्म में व्यस्तता बढ़ सकती हैइस वर्ष घर या समारोह में अतिथियों के स्वागत-सत्कार की जिम्मेदारी मिल सकती हैपिता के साथ संबंधों में मधुरता बनाए रखेंसाल 2021 करियर के मामले में अच्छे परिणाम लाएगास्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष बीते साल से अच्छा है, लेकिन कुछ बातों पर ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना होगाअत्यधिक चिकनाई के सेवन से परहेज करें