googleNewsNext

दुनिया के कई हिस्सों में दिखा साल 2020 का पहला चंद्रग्रहण

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: January 11, 2020 03:55 PM2020-01-11T15:55:04+5:302020-01-11T15:55:42+5:30

साल 2020 का पहला चंद्रग्रहण 10 जनवरी को लगा था. यह ग्रहण रात 10 बजकर 37 मिनट से शुरू हुआ था और 11 जनवरी को सुबह 2 बजकर 42 मिनट पर खत्म हो गया. इस चंद्र ग्रहण की अवधि करीब 4 घंटे की थी. जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है और तभी चंद्र ग्रहण लगता है. ये एक उपछाया चंद्रग्रहण था. ज्योतिष आचार्यो के अनुसार मुताबिक इस चंद्रग्रहण का कोई नकारात्मक असर देखने को नहीं मिला. सोशल मीडिया पर चंद्रग्रहण 2020 की खुबसूरत पिक्स सामने आईं है. इस ग्रहण को भारत के साथ साथ यूरोप, एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में भी देखा गया था. इसके अलावा अलास्का,और उत्तर पूर्वी कनाडा में भी लोगों ने चांद का दीदार किया.

टॅग्स :चन्द्रग्रहणLunar eclipse