googleNewsNext

Political Nautanki #13: नमामि गंगे पर किसने राजनीतिक नौटंकी की?

By धीरज पाल | Published: October 16, 2018 03:28 PM2018-10-16T15:28:39+5:302018-10-16T15:28:39+5:30

111 दिनों के लंबे उपवास के बाद स्वामी सानंद का निधन हो गया। गंगा की दुर्दशा को लेकर पीएम मोदी को लिखे उनके पत्रों ने भी जवाब के इंतजार में दम तोड़ दिया होगा। लेकिन दम तोड़कर भी इन पत्रों ने कई नए सवाल उठा दिए हैं। गंगा मां के बुलावे पर बनारस से चुनाव लड़ने वाले पीएम मोदी के बयानों से आजकल गंगा क्यों गायब हैं? ठीक वैसे ही जैसे नोटबंदी का जिक्र गायब है!

टॅग्स :स्वामी सानंदउमा भारतीSwami SanandUma Bharati