googleNewsNext

6 दिनों में सोने में 4600 और चांदी में 6 हजार की गिरावट, निवेशकों को क्या करना चाहिए?

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 18, 2020 01:01 PM2020-08-18T13:01:15+5:302020-08-18T13:01:15+5:30

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी उठापटक के चलते घरेलू सर्राफा बाजार में पिछले एक सप्ताह में सोना-चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली है. 10 अगस्त से 17 अगस्त तक की अवधि में शुद्ध सोने में 4600 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी में 6 हजार रुपए प्रति किलो की गिरावट आई है. इन दोनों मूल्यवान धातुओं के रेट में जारी उतार-चढ़ाव से ग्राहकों में असमंजस बना हुआ है. वहीं, खरीदी करने वाले ग्राहक अब बिक्री पर जोर दे रहे हैं. पिछले महीने 1 जुलाई को सोने का रेट 49,500 रुपए था. 15 जुलाई के बाद कुछ दिनों तक सोने में 300 से 400 रुपए की वृद्धि होकर रेट 22 जुलाई को 50,600 रुपए हो गया. 27 जुलाई को फिर से रेट बढ़कर 52,500 रुपए पर पहुंच गया. यह सिलसिला जारी रहा और 10 अगस्त को रेट 57,600 रुपए हो गए इसके बाद रेट कम होते गए.

टॅग्स :सोने का भावचांदी के भावGold RateSilver Rate