googleNewsNext

Neeraj Chopra ने साकार किया भारत का सपना लेकिन Olympic में Pakistan का सपना चूर। Arshad Nadeem

By योगेश सोमकुंवर | Published: August 8, 2021 05:43 PM2021-08-08T17:43:23+5:302021-08-08T17:43:50+5:30

Tokyo Olympic में एतिहासिक प्रदर्शन करने वाले Neeraj Chopra को पड़ोसी मुल्क Pakistan से भी बधाई मिल रही है. Javelin Throw Final में नीरज चोपड़ा को टक्कर देने वाले Arshad Nadeem ने Neeraj Chopra को बधाई दी. इसके साथ ही अरशद नदीम ने मेडल नहीं जीत पाने के लिए पाकिस्तान की जनता से माफी मांगी. पाकिस्तान ने बीते 29 सालों से Olympic में कोई पदक नहीं जीता है. Pakistan के प्रधानमंत्री Imran Khan ने अरशद नदीम की जीत के लिए दुआ मांगी थी लेकिन इमरान खान की दुआ नदीम के काम न आई.

टॅग्स :नीरज चोपड़ाटोक्यो ओलंपिक 2020Neeraj ChopraTokyo Olympics